तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

समुद्र में मिले 43 करोड़ साल पुराने बिच्छू!

शेयर करें:

तापमान लाइव डेस्क
01 दिसम्बर, 2022

चीन के शोधकर्त्ताओं को समुद्र (Sea) में ऐसे बिच्छू के अवशेष मिले हैं जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इसलिए कि ये आम बिच्छू (Scorpion) के अवशेष नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी विशेष प्रजाति के हैं जिनका आकार धरती पर पाये जाने वाले आम बिच्छूओं से हजार गुणा बड़ा है. ये तीन-तीन फीट के हैं. इससे यह पता चलता है कि समुद्र के पानी (Water) के अंदर और शायद धरती (Earth) पर भी कभी बड़े साइज के बिच्छू हुआ करते थे. शोधकर्त्ताओं के मुताबिक ये अवशेष तकरीबन 43 करोड़ साल (Years) पुराने हैं. इसे जियुशानेंसिस नाम दिया गया है. ये बिच्छू आज के जमाने के केकड़ों जैसे दिखते हैं.


इन्हें भी पढ़ें :
तो क्या अब बहुरेंगे दिन छोटे मोदी के?
वास्तु शास्त्र : ऐसे घरों में नहीं फटकती दरिद्रता


ऐसा माना जाता है कि अपने इस विशाल आकार की वजह से उस कालखंड में इन्होंने आतंक मचा रखा था. साइंस बुलेटिन जर्नल (Science Bulletin Journal) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्त्ताओं को समुद्र की गहराइयों में दफन चट्टानों पर इन विशालकाय बिच्छूओं की आकृति दिखी. इन समुद्री बिच्छूओं को विज्ञान की भाषा में यूरिप्टरिड्स कहा जाता है. ये अपनी कांटेदार मूंछों से मादाओं को आकर्षित करते थे. आकार में ये इंसान जितने भी बड़े हो सकते थे. शोधकर्त्ता बो वांग के अनुसार उन्हें जो अवशेष मिले हैं उनका आकार कुत्ते जितना बड़ा है. एशिया में 80 वर्षों के दौरान की गयी यह सबसे बड़ी खोज है.

#TapmanLive

अपनी राय दें