देवघर में खतियान ई जोहार यात्रा: भाजपा पर बरसे हेमंत सोरेन
विजय कुमार राय
17 दिसम्बर, 2022
DEOGHAR: खतियान ई जोहार यात्रा(KHATIYAN JOHAR YATRA) के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (C M HEMANT SORAEN) शुक्रवार को देवघर आये. यहां एक कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह को उन्होंने आश्वस्त किया कि 1932 के खतियान से झारखंड (JHARKHAND) वासियों को सम्मान और पहचान मिलेगी. खतियान ई जोहार यात्रा का एकमात्र मुख्य मकसद यही है. इस अवसर पर वह भाजपा (BJP) पर खूब गरजे-बरसे. कहा, कि भाजपा की सरकार देश को फिर से गुलामी की ओर ले जा रही है. जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार झारखंड में बदलाव ला रही है. लेकिन, ईडी (ED)और सीबीआई (CBI) लगाकर केन्द्र सरकार राज्य की सरकार को अस्थिर करने में लगी है. इससे यहां निवेश करने से उद्योगपति कतराने लगे हैं.
कार्यक्रम को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक संजय यादव आदि ने भी अपने विचार रखे. देवघर जिला झामुमो अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय प्रकाश, जिला राजद अध्यक्ष फणिभूषण यादव, सुरेश साह, दिनेश मंडल, कृष्णानंद झा, नुनू सिंह, परिमल सिंह, अजय नारायण मिश्र, अजय यादव, राहुल चन्द्रवंशी सूरज झा आदि भी उपस्थित थे.