कहलगांवः अशोक चौधरी के सामने लगे ‘मुर्दाबाद ’ के नारे
अतिश दीपंकर
11 अप्रैल 2023
KAHALGAON : जदयू (JDU) का अभी ‘भीम संवाद कार्यक्रम’ (Bhim Samvad Kaaryakram) चल रहा है. रविवार 09 अप्रैल 2023 को कहलगांव में अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम हुआ. संचालन के लिए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhari) आये हुए थे. उनकी मौजूदगी में कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ (Nitish Kumar Murdabad) के नारे गूंजने लगे. ये नारे दूसरे किसी दल के लोग नहीं, सन्हौला प्रखंड जदयू के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में जदयू के ही कार्यकर्त्ता लगा रहे थे. अशोक चौधरी सुन रहे थे. इसको लेकर मंच पर ही जदयू कार्यकर्त्ताओं के दो अलग-अलग गुट उलझ पड़े. कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल ( MLA Gopal Mandal)विधान पार्षद विजय कुमार सिंह (MLC Vijay Kumar Singh) आदि भी थे. नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. लंबे समय से जदयू से जुड़े कार्यकर्त्ताओं के एक तबके को गुस्सा इस बात का है कि उनकी उपेक्षा कर जिले के सांगठनिक पदों पर वैसे लोगों को बैठा दिया गया है जो चार-पांच माह पहले ही दल से जुड़े हैं. पुराने कार्यकर्त्ताओं का कहना रहा कि उनके साथ छल हुआ है. कार्यक्रम के मंच पर नीतीश कुमार के खिलाफ तो नारेबाजी हुई ही, जदयू के प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश (Subhanand Mukesh) और भागलपुर (Bhagalpur) जिला जदयू के अध्यक्ष विपिन बिहारी (Bipin Bihari) के खिलाफ भी मुट्ठियां लहरायीं.