तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

भारत- नेपाल‌ सीमा‌ : किसकी साजिश है‌‌‌ यह भारतीय‌ रुपया के खिलाफ?

शेयर करें:

ललित झा
08 जुलाई 2023
Jainagar : भारत‌ (India) और नेपाल (Nepal) के सीमावर्ती बाजारों में भारतीय मुद्रा का अप्रत्याशित अवैध‌ अवमूल्यन हो रहा है. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय तथा नेपाली मुद्रा की विनिमय दर निर्धारित है. उसके अनुसार 100 भारतीय रुपया के बदले 160 नेपाली रुपया देय है. इसी तरह 1000 नेपाली रुपया के बदले 625 भारतीय रुपया की दर तय है. सीमावर्ती क्षेत्र के सटही काउंटरों पर आमलोग अपने रुपयों का इसी दर से विनिमय करते रहे हैं. इधर कुछ महीनों से सटही केंद्रो पर भारतीय मुद्रा का तेजी से अवमूल्यन हो रहा है. इसको इस रूप में आसानी से समझा‌ जा सकता है. पहले नेपाल के‌ लोगों तथा व्यापारियों के बीच भारतीय मुद्रा की मांग अधिक होती थी. उसके उलट आजकल नेपाली मुद्रा की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है.‌अवैध मुद्रा विनिमय केन्द्रों का परिदृश्य चौकाने वाला है.

यह‌ है एक बड़ा कारण
अवमूल्यन के कारणों की पड़ताल करने पर इसके पीछे चीन की साजिश सामने आ रही है. हालांकि, ऐसा नही है कि चीन भारत को सिर्फ भूराजनीतिक चोट देने की कोशिश करता है, वह अब भूआर्थिक चोट भी देने का प्रयास कर रहा है . मकसद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को अधिकाधिक नुकसान पहुंचाना‌‌‌ है. नेपाल में आज चीन वैसा सब कुछ कर रहा है जिससे भारत को सामरिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके. उसकी इसी भूराजनीतिक रणनीति का परिणाम है भारतीय मुद्रा का अवैध अवमूल्यन. जानकारों के अनुसार चीन नेपाल को “मेड इन चाईना ” सामान का डंप ग्राउंड बना रहा है. इसके पीछे उसकी मंशा तस्करी (Smuggling) के जरिये मेड‌ इन चाइना वस्तुओं को भारत के सीमावर्ती बाजारों में पहुंचाना है.

चौंकाने वाले तथ्य
सीमा पर आज कल वैसा हो भी रहा है. नवम्वर- दिसंबर 2022 से लेकर जून 2023 तक की अवाधि में सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय रुपया के आश्चर्यजनक अवमूल्यन से लोग हैरान हैं. व्यापारियों एवं आमलोगों के बीच यह खासे चर्चा का विषय बना हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हैरान हैं कि आखिर भारतीय मुद्रा (Indian Currency) का अवैध अवमूल्यन क्यों हो रहा है? इसका रहस्य क्या है? इस ऐतिहासिक मुद्रा के अवमूल्यन का कारण क्या है? इसकी तहकीकात में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये‌ हैं. इस क्रम में दोनों देशों के बहुत से व्यापारियों, विनिमय कारोबारियों आमलोगों तथा विशेषज्ञों से विचार -विमर्श किया गया . निष्कर्ष निम्न रूप में सामने आया :

सोना तस्करी में तेजी
नेपाल नये सिरे से अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्करों (Gold Smugglers) का बड़ा अड्डा बन गया है. ठमेल, दांग, नेपालगंज, जनकपुर, बीरगंज और बिराटनगर इसके प्रमुख केन्द्र के रूप में उभर रहे हैं. नेपाल पुलिस की विभिन्न अनुसंधान रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि सोना चीन (China) से‌ आता है और तस्करी मार्ग से भारत पहुंचा दिया जाता है. ऐसा हम नहीं, नेपाल पुलिस द्वारा सोना तस्करी से जुड़े कई मामलों के उद्भेदन की रिपोर्ट कहती है. पिछले वर्षों में सोना तथा डॉलर की तस्करी से संबंधित अनेक मामलों में चीनी नागरिकों की संलिप्तता सामने आयी‌. उन तमाम लोगों का जुड़ाव तस्कर गिरोह से था. नेपाल पुलिस के अनुसंधान में यह बात उजागर हुई है कि पिछले दो वर्षों में चीन संचालित इस गिरोह द्वारा 5 टन से अधिक सोना तस्करी के जरिये भारत पहुंचाया गया है. उसकी कीमत लगभग 17 बिलियन आंकी गयी है.

नेपाल का प्रवेश द्वार.

नोटबंदी का असर
अवैध सोना में से करीब, 60 से 70 प्रतिशत चीन से आ रहा है. वैसे तो मूल्य में अंतर होने के कारण नेपाल से भारत में‌़ सोने की तस्करी पहले भी होती रही है. लेकिन, दो प्रमुख कारणों से इन दिनों‌इसमें तीव्र‌ वृद्धि देखी जा रही है. पहला कारण भारत सरकार (Indian Government) द्वारा सोना पर आयात शुल्क मे 15 प्रतिशत की वृद्धि तथा दूसरा 2000 के भारतीय नोट की बंदी है. सूत्रों के अनुसार 2000 के नोट के बंद होने से सोना की तस्करी में 30 से 40 गुणा वृद्धि हुई है. कारण कि भारत में अधिकतर लोग अपने अवैध धन का निवेश अब सोना खरीद में कर रहे हैं .ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यतः इन्हीं दो वजहों से सोना की तस्करी बढ़ रही है.


ये भी पढें :

राजनीति का कमाल : इनका दीर्घ जीवन चाहती है भाजपा !

राजनीति : खारिज कर दिया लालू प्रसाद ने!

पवित्र सावन माह को जानिये‌, कुछ इस दृष्टि से …‌!


विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार
सोना के अलावा नेपाल डॉलर तथा चीनी मुद्रा की अवैध खरीद – बिक्री का भी बड़ा केंद्र बना हुआ‌‌ है. नेपाल पुलिस के सूत्रों के अनुसार पिछले दो वर्षों में डॉलर  (Dollar) की तस्करी के आरोप में तीन दर्जन से अधिक चीनी नागरिक गिरफ्तार किये गये हैं.पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि डॉलर तस्करी का सीधा संबंध सोना तस्करी से है. चीन से लोग सोना लेकर नेपाल आते हैं और डॉलर अथवा चीनी मुद्रा लेकर लौट जाते हैं. सीमावर्ती क्षेत्र के कई सफेदपोश लोग चीनी मुद्रा रेनेम्बी के अवैध कारोबार में भी लिप्त हैं.

मेड इन चाइना की तस्करी
इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत और नेपाल के व्यापारिक रिश्ते बहुत प्रगाढ़ हैं. भारत पड़ोसी देश नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है . लेकिन,‌ स्थिति अब तेजी से बदल रही है.‌ चीन नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार के रूप में उभरने लगा है. भारत सरकार द्वारा चीन निर्मित कई वस्तुओ के आयात पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से नेपाल के रास्ते चीनी वस्तुओ की तस्करी बेतहाशा बढ़ गयी है. एक अनुमान के मुताबिक नेपाल से भारत में चीन निर्मित सामानों का अवैध कारोबार तकरीबन दो हजार करोड़ करोड़ से अधिक का हो गया है. चीन से नेपाल आयात मे भी तेजी से वृद्धि हो रही है.‌

अगली कड़ी : 
भारत – नेपाल सीमा : तस्कर गिरोहों की गिरफ्त में अर्थव्यवस्था !

(लेखक नेपाल से प्रकाशित हिन्दी पत्रिका ‘हिमालिनी’ के राजनीतिक संपादक हैं.)

#tapmanlive

अपनी राय दें