तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

माउंट एवरेस्ट: रविन्द्र कुमार ने बढ़ाया बेगूसराय का मान

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो.
10 जुलाई, 2023
PATNA : नयी दिल्ली (New Delhi) के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में ‘संकल्प’ द्वारा आयोजित ‘गुरु सम्मान एवं सिविल सेवा परीक्षा 2022 के चयनित प्रतिभागी अभिनंदन समारोह’ में झांसी के ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) की एवरेस्ट यात्रा पर बनायी गयी कॉफी टेबल बुक ‘माउण्ट एवरेस्ट’ (mount everest) का विमोचन हुआ. इस अवसर पर सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयनित 400 से ज़्यादा प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि (Tamil Nadu Governor RN Ravi) , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) , केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार, संकल्प के संस्थापक संतोष कुमार तनेज़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें :

खारिज कर दिया लालू प्रसाद ने!

 तब क्या होगा महागठबंधन के धुरंधरों का?


माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई
यहां गौर करने वाली बात है कि रविंद्र कुमार भारत के पहले और एकमात्र आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने दो -दो बार माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई की है. रविंद्र कुमार भारत सरकार के कार्यक्रम नमामि गंगे, स्वच्छ भारत अभियान सहित अन्य कई प्रोग्राम को एवरेस्ट की चोटी तक ले गये और वहां से ‘जल बचाओ’ की अपील भी की.

एवरेस्ट यात्रा की कहानी
बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले रविंद्र कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. ‘मेनी एवरेस्ट’ और ‘एवरेस्ट – सपनों की उड़ानः सिफर से शिखर तक’ समेत आठ पुस्तकों के लेखक रविंद्र कुमार की यह कॉफी टेबल बुक उनकी माउंट एवरेस्ट यात्रा की कहानी बयां करती है, जो आज की पीढ़ी के लिए पठनीय व अनुकरणीय है. जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने रविंद्र कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है. उनका कहना है कि रविंद्र कुमार ने न सिर्फ बेगूसराय का ,बल्कि संपूर्ण बिहार का मान बढ़ाया है , देश का सिर ऊंचा किया है.

#tapmanlive

अपनी राय दें