झारखंड के दो उपायुक्तों को मिला राष्ट्रीय स्तर का ‘भूमि सम्मान’
विनय मिश्र
21 जुलाई 2023
Chaibasa : भारत सरकार (Indian Government) के भूमि संसाधन विभाग के तत्वाधान में नयी दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भूमि रिकार्ड सुधार अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड राज्य के दो जिलों के उपायुक्तों एवंं उनकी टीमों को भूमि सम्मान-2023 प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया. उनमें एक बोकारो, देवघर व पश्चिम सिंहभूम जिलों में अपने कार्यों की बदौलत विशिष्ट पहचान बना रखे सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल (Arwa Rajkamal) भी हैं.
ये भी पढें :
मतलब क्या है उनकी इस मुलाकात-बात का ?
पुरस्कार प्राप्त करने वाली उनकी टीम में जिले के अपर उपायुक्त सुबोध कुमार सिन्हा (Subodh Kumar Sinha) एवं जिला भू -अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की (Saroj Tirkey) शामिल थीं. ऐसा ही सम्मान पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल (Ananya Mittal) व टीम को दिया गया. इस टीम में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा (Santosh Kumar Sinha) एवं जिला भू – अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर (Ejaz Anwar) थे. इन दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के इस रूप में सम्मानित होने से कोल्हान क्षेत्र गौरवान्वित है.
#Tapmanlive