तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

‘पिया गइले कलकतवा’ का लोकार्पण

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
12 अगस्त 2023

Patna : साहित्य, रंगमंच एवं फिल्म जगत से गहरे रूप से जुड़े चर्चित शख्सियत किरण कांत वर्मा (Kiran Kant Verma) की बहुप्रतीक्षित पुस्तक ‘पिया गइले कलकतवा’ का शुक्रवार को स्थानीय कालिदास रंगालय में लोकार्पण हुआ. यह पुस्तक ‘भोजपुरी के शेक्सपियर’ के रूप में जाने-पहचाने जाने वाले सुप्रसिद्ध लोक कलाकार भिखारी ठाकुर (Bhikhari Thakur) के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित है. लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International) के संस्थापक अध्यक्ष डा. बिन्देश्वर पाठक (Dr. Bindeshwar Pathak) थे. उन्होंने इस पुस्तक को युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी लोक कला और साहित्य को नयी दिशा दी. किरण कांत वर्मा ने उन पर किताब लिखकर बहुत ही सराहनीय काम किया है. इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं.

लोकार्पण समारोह में उपस्थित अतिथि.

पठनीय एवं संग्रहणीय
इस अवसर पर ख्यात चित्रकार पद्मश्री श्याम शर्मा (Shyam Vema), पूर्व मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak), विधान पार्षद डा. रामवचन राय (Dr. Ramvachan Rai), बिहार (Bihar) गीत के रचयिता कवि सत्यनारायण (Satyanarayana), रेड क्रास सोसायटी (Red Cross Society) के अध्यक्ष डा. विनय बहादुर सिन्हा (Dr. Vinay Bahadur Sinha). बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. अनिल सुलभ (Dr. Anil Sulabh) आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भिखारी ठाकुर पर लिखित इस पुस्तक को पठनीय एवं सग्रहणीय बताया. लोकार्पण समारोह में पूर्व विधायक विनोद यादव, पटना विश्वविद्यालय (Patna University) के प्रो. मायाशंकर, पटकथा लेखक ज्ञानेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सोमा चक्रवर्ती तथा आजाद दक्ष और धन्यवाद ज्ञापन फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम ने किया.

#Tapmanlive

अपनी राय दें