तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सेवानिवृत्त प्राध्यापक की इस सदाशयता का कोई जवाब नहीं

शेयर करें:

राघव झा
16 अगस्त 2023

Darbhanga : ऐसी उदारता कभी- कभार ही देखने – सुनने को मिलती है. यहां इस उदारता का सुखद पहलू है कि इससे कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष शास्त्र विभाग के छात्रों के लिए नयी छात्रवृत्ति (Scholarship) का रास्ता खुल गया है. इस छात्रवृत्ति का नाम सीता- शिवाकांत झा विभागीय छात्रवृत्ति है. इसके लिए राशि संस्कृत विश्वविद्यालय ने नहीं, ज्योतिष विभाग (Astrology Department) से जनवरी 2021 में सेवानिवृत्त हुए प्राध्यापक व ज्योतिष के प्रकांड विद्वान डा.शिवाकांत झा ने मुहैया करायी है. इसकी शुरुआत विभाग में सत्र 2021-23 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा माधवी कुमारी को डा. शिवाकांत झा ने अपने हाथों से पांच हजार रुपये देकर की.

आर्थिक सहयोग
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) के जन – सम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत के मुताबिक डा. शिवाकांत झा (Dr. Shivakant Jha)ने सेवानिवृति पर आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर ही ज्योतिष के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी. इसके लिए उन्होंने एक लाख पांच हजार रुपये विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिये थे. उसी राशि से माधवी कुमारी को छात्रवृत्ति दी गयी. आगे भी इसी राशि के ब्याज से ज्योतिष के अन्य छात्रों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. जानकारों के अनुसार सेवा अवधि में भी वह मेधावी छात्रों (Meritorious Students) की आर्थिक सहायता (Subsidies) करते थे.इस अवसर पर ज्योतिष विभाग के डा. कुणाल कुमार झा, डा.वरुण कुमार झा आदि मौजूद थे.

#Tapmanlive

अपनी राय दें