दरभंगा : पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रो. हेतुकर झा
राघव झा
19 अगस्त 2023
Darbhanga : प्रख्यात समाजशास्त्री स्वर्गीय प्रो. हेतुकर झा (Prof. Hetukar Jha) की छठी पुण्य तिथि पर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन, दरभंगा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता डॉ.रामचंद्र झा (Dr. Ramchandra Jha) ने की. मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा (Dr. Shashinath Jha) थे. श्रद्धांजलि सभा में डा. लक्ष्मीनाथ झा, डॉ. मित्र नाथ झा, डॉ. मंज़र सुलेमान, डॉ. सुशांत कुमार, मुरारी कुमार झा, प्रभात दास फाउंडेशन के मुकेश कुमार, अमल कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे. सब ने पुष्प अर्पित कर प्रो. हेतुकर झा को श्रद्धांजलि दी और अपने-अपने संस्मरण और विचार प्रस्तुत करते हुए उन्हें याद किया.
डॉ. शशिनाथ झा ने कहा कि प्रो. हेतुकर झा बहुमुखी विचारक और शोधकर्ता थे. उनकी जितनी विशेषज्ञता समाजशास्त्र (Sociology) में थी, उतनी ही विज्ञान, इतिहास, लोक कला एवं संस्कृति, भाषा आदि के विविध पक्षों में थी. उनके द्वारा किये गये हजारों शोधकार्यों का लाभ आज के समाज को मिल रहा है. डा. रामचंद्र झा ने कहा कि बहुत सारे महत्वपूर्ण शोधकार्य, जो उनके द्वारा योजनाबद्ध किया गया था, उन सबको पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अमल कुमार झा (Amal Kumar Jha) ने कार्यक्रम का संचालन और कार्यपालक पदाधिकारी श्रुतिकर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
#Tapmanlive