ऐसे मनायी गयी पत्रकारिता जगत के ‘बाबा’ की पुण्य तिथि
तापमान लाइव ब्यूरो
07 दिसम्बर 2024
Patna : बिहार के पत्रकारिता जगत में लौह पुरुष (Iron Man) की पहचान रखने वाले ‘अमृतवर्षा’, हिन्दी दैनिक के संस्थापक संपादक स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी ‘बाबा’ (Parasnath Tiwari ‘Baba’) को पत्रकारिता जगत ने उनकी सप्तम पुण्य तिथि पर बड़ी संजीदगी से याद किया. अमृतवर्षा’ के पटना स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों तथा राजनीतिज्ञों ने निर्भीक पत्रकारिता (Nirbheek Patrakaarita) के लिए उनकी प्रशंसा की. आज के दौर के पत्रकारों के लिए उन्हें उच्च आदर्श बताया.
कभी भुलाया नहीं जा सकता
‘इस अवसर पर बाबा’ की स्मृति में अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी के पुत्र तथा अमृतवर्षा मीडिया समूह के संपादक बन बिहारी (Ban Bihari) ने कहा कि बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ रहे ‘बाबा के उल्लेखनीय कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
#Tapmanlive