उठाइये आनंद, बाढ़ के पानी में नौका विहार का !
विष्णुकांत मिश्र
16 अगस्त 2021
बेगूसराय. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बेगूसराय जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस रूप में उन्होंने क्षेत्रीय सांसद का अपना फर्ज निभाया. शाम्हो और मटिहानी प्रखंडों की छह पंचायतों में बाढ़ की विभीषिका का मुआयना किया. जितना संभव हो सका, दूर से ही उनके दुख-दर्द को देखा-महसूस किया. परंपरा के अनुरूप बाढ़ प्रभावितों को कोई दिक्कत-परेशानी नहीं हो इसकी हिदायत दोनों प्रखंडों के संबद्ध अधिकारियों को दी. यानी इस संदर्भ में हर औपचारिकता निभायी. गिरिराज सिंह के साथ यंत्र चालित ‘सुसज्जित’ नाव (स्टीमर) पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार, बेगूसराय जिला भाजपा के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह और सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर भी थे. दौरा मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में हुआ.
गिरिराज सिंह के साथ विधान पार्षद सर्वेश कुमार को देख लोगों की निगाहें क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सिंह को तलाशने लगीं. ऐसा स्वाभाविक भी था. इसलिए कि जब सर्वेश कुमार साथ थे तो फिर भाजपा के सहयोगी दल जद(यू) के विधायक राजकुमार सिंह क्यों नहीं? इस क्यों के दो जवाब हो सकते हैं. या तो उन्हें बुलाया नहीं गया होगा या फिर कहने पर उन्होंने इनकार कर दिया होगा. ज्यादा संभावना नहीं बुलाने की ही है. जो हो, बाढ़ पीड़ितों के बीच विधायक राजकुमार सिंह की नियमित स्वतंत्र सक्रियता बनी हुई है. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के परिभ्रमण की खबर सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने अपने फेसबुक वाल पर डाली है. साथ में कुछ तस्वीरें और वीडियो भी है. उस वीडियो को देखिये, आपको भी नौका विहार सा आनंद मिल जायेगा! आपके लिए ही वह खुशनुमा वीडियो अमरेन्द्र कुमार अमर के फेसबुक वाल से साभार लेकर यहां प्रस्तुत किया जा रहा है.