38 बच्चों की मां है यह महिला!
तापमान लाइव डेस्क
27 अगस्त 2021
औरत को ईश्वर का रूप माना जाता है. सिर्फ औरत ही वह शख्स है, जिसे मां बनने का अधिकार मिला हुआ है. लेकिन, कुदरत भी जब इसका अतिक्रमण करने लगे, तो ऐसा मामला सुर्खियों में आ जाता है. ऐसा ही एक मामला युगांडा की मरियम नाबातंजी का है, जिसे बच्चा पैदा करने वाली मशीन कहा जाता है. उसकी कहानी वाकई हैरान करने वाली है. युगांडा के मुकोनो डिस्ट्रिक्ट के कबिम्बिरी गांव की मरियम नाबातंजी मात्र 37 साल की उम्र में 38 बच्चों को जन्म दे चुकी है. सारे के सारे उसकी कोख से ही पैदा हुए हैं. मरियम नाबातंजी की शादी मात्र 12 वर्ष की आयु में ही हो गयी थी और 13 साल की उम्र में उसने पहले बच्चे को जन्म दिया था. जब उसकी शादी हुई थी उस समय उसके पति की उम्र उससे तीन गुनी ज्यादा यानी 40 साल थी. मरियम नाबातंजी के 38 बच्चे होने की कहानी बहुत दिलचस्प है. उसने छह बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, चार बार एक साथ तीन-तीन बच्चों की मां बनी और तीन बार चार-चार बच्चे पैदा हुए. यह जानकर हर कोई दंग है कि कैसे एक महिला एक साथ इतने सारे बच्चों को जन्म दे सकती है. दरअसल, मरियम नाबातंजी का गर्भाशय बाकी महिलाओं के मुकाबले काफी बड़ा है, इस वजह से उसके बच्चे जुड़वां हुए. खास बात यह है कि 38 बच्चों की मां मरियम नाबातंजी अपने बच्चों को अकेले ही पाल रही है. मरियम नाबातंजी आखिरी बार ढाई साल पूर्व गर्भवती हुई थी. तब उसके पेट में छह बच्चे थे. एक ने पेट में ही दम तोड़ दिया. इस वजह से अन्य भी जीवित नहीं रह सका. उसी समय उसका पति उसे रोता छोड़कर चला गया. मरियम नाबातंजी का कहना है कि अब उसका सारा समय बच्चों की देखभाल और पैसे कमाने में ही निकल जाते हैं. वह बताती है कि 38 बच्चों को जीने की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना काफी मुश्किल है. वैसे, उनके बच्चे काफी समझदार हैं. बड़े बच्चे छोटों की देखभाल कर लेते हैं. इससे उन्हें पैसे कमाने का समय मिल जाता है.