तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सीतामढ़ी-शिवहर : जबर्दस्त टक्कर दे रहे हैं कबू खिरहर

शेयर करें:

मदनमोहन ठाकुर
30 मार्च, 2022

SITAMARHI : बिहार विधान परिषद के सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी मुकाबला अब आमने-सामने का रूप ले रहा है. अंतिम दौर में कांग्रेस (Congress) समर्थित उम्मीदवार नूरी बेगम (Noori Begum) मुख्य संघर्ष से बाहर होती नजर आ रही हैं. वैसे, मुख्य मुकाबले में बने रहने के लिए वह और उनके पति शिवहर (Shoehar) जिला कांग्रेस (District Congress) के अध्यक्ष मो. अशद (Md Asad) पूरा जोर लगाये हुए हैं. इससे संघर्ष का स्वरूप त्रिकोणीय दिख रहा है. मुख्य मुकाबला राजग की जदयू (JDU) समर्थित प्रत्याशी रेखा कुमारी (Rekha Kumari) और महागठबंधन के राजद (RJD) समर्थित उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार उर्फ कबू खिरहर (Sailendra Kumar urf Kabu khirhar) के बीच है, ऐसा विश्लेषकों का मानना है.

हो गयी है ‘व्यवस्था’
चुनाव में और भी कुछ उम्मीदवार हैं, मुख्य संघर्ष में आने के लिए पसीना भी खूब बहा रहे हैं. लेकिन, धन बल के इस अदृश्य खेल की थाह शायद उन्हें नहीं मिल पा रही है. मुख्य संघर्ष में रहने वाले उम्मीदवारों ने ‘वोट जुगाड़’ की अपनी रणनीति को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है. यानी जीत के लायक ‘मुकम्मल व्यवस्था’ कर ली है. राजग की जदयू समर्थित उम्मीदवार रेखा कुमारी के चुनाव अभियान की कमान विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur), विधायक दिलीप राय (Dilip Ray) और जदयू नेता अधिवक्ता विमल शुक्ला (Vimal Shukla) आदि ने संभाल रखी है.

सधे हाथों में है कमान
2009 के चुनाव में देवेश चन्द्र ठाकुर ने अपने कुशल प्रबंधन में तब के भाजपा (BJP) समर्थित उम्मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद (Baidnath Prasad) की जीत सुनिश्चित करायी थी. इसी तरह 2015 में विमल शुक्ला महागठबधन के राजद समर्थित उम्मीदवार दिलीप राय (Dilip Ray) के चुनाव अभियान के सारथी बने थे. उस वक्त वह कांग्रेस में थे. कांग्रेस जदयू (JDU) के साथ महागठबंधन का हिस्सा थी. वर्तमान में विमल शुक्ला (Vimal Shukla) और दिलीप राय दोनों जदयू में हैं. रेखा कुमारी (Rekha Kumari) के लिए सुकून की बात है कि देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) और विमल शुक्ला के रूप में दो अनुभवी रणनीतिकार उनके चुनाव अभियान की कमान संभाले हुए हैं.

मिल रहा साथ सबका
देवेश चन्द्र ठाकुर जदयू समर्थित उम्मीदवार रेखा कुमारी की जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu), विधायक पंकज कुमार मिश्र (Pankaj Kumar Mishra), पूर्व मंत्री डा. रंजू गीता (Dr. Ranju Geeta), राणा रणधीर सिंह चौहान (Rana Randhir Singh Chauhan), ठाकुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह (Thakur Dharmendra Singh), सत्येन्द्र कुशवाहा (Satyendra Kushwaha) आदि भी रेखा कुमारी की जीत के लिए अभियान चला रहे हैं. भाजपा की विधायक गायत्री देवी (Gayatri Devi), उनके पति पूर्व विधायक रामनरेश यादव (Ramnaresh Yadav), विधायक मोतीलाल (Motilal) एवं अनिल कुमार (Anil Kumar) का भी उन्हें संपूर्ण सहयोग-समर्थन मिल रहा है.

लोग चाहते हैं बदलाव
उधर, राजद समर्थित कबू खिरहर (Kabu Khirhar) खुद तो समक्ष-समर्थ हैं ही, उनके चुनाव अभियान को पूर्व सांसद अर्जुन राय (Arjun Ray), राजद विधायक मुकेश कुमार यादव (Mukesh Kumar Yadav), संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), राजद नेता सुधीर कुंवर (Sudhir Kunwar) आदि की ताकत भी उनकी जीत के लिए खप रही है. शशिंजन मंटू (Shashiranjan Mantu), रौशन यादव (Raushan Yadav), पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा (Sunil Kushwaha), शफीक खान (Safiq Khan) एवं उनके पुत्र जलालुद्दीन खान (Jalaluddin Khan) भी राजद की जीत के लिए एड़ी चोटी एक किये हुए है. बोखड़ा के प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार साह (Sudhir Kumar Sah) का दावा है कि राजद समर्थित प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार उर्फ कबू खिरहर की जीत तय है. इसलिए कि इस चुनाव के मतदाताओं ने भ्रष्टाचार और अफसरशाही के खिलाफ मतदान करने का मन बना रखा है. नानपुर (Nanpur) क्षेत्र के जिला पार्षद विजय कुमार मिश्र (Vijay Kumar Mishra) का भी बहुत कुछ ऐसा ही मानना है.

#TapmanLive

अपनी राय दें