बाबा सिद्दिकी: शराफत पर हैं कई दाग!
विष्णुकांत मिश्र
17 नवम्बर 2024
Mumbai : बाबा सिद्दिकी की एक पुत्री भी है- डॉ. अर्शिया सिद्दिकी. सियासत में कदम उन्होंने भी रखा था. पांव नहीं जम पाया. सियासत छोड़ उद्योग-व्यापार से जुड़ गयीं. कारोबार विदेशों में भी पसरा है. यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiki) ने जिस शाहजीन सिद्दिकी (Shahzeen Siddiqui) से शादी की थी वह मुसलमान नहीं, हिन्दू थीं. अलका बिंद्रा नाम था. शादी के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) अपना लिया, नाम शाहजीन सिद्दिकी हो गया. मीडिया की बातों के मुताबिक अलका बिंद्रा (Alka Brinda) अंडरवर्ल्ड (Underworld) सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के दाहिना हाथ रहे ड्रग तस्कर मोहम्मद इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची (Iqbal Memon alias Iqbal Mirchi) के कथित सहयोगी रंजीत सिंह बिंद्रा (Ranjit Singh Bindra) की रिश्तेदार हैं. इसमें सच्चाई कितनी है, यह नहीं कहा जा सकता.
सिर्फ तस्वीरों में देखा है शाहजीन सिद्दिकी को!
इकबाल मिर्ची अब इस दुनिया में नहीं है. 2013 में लंदन में हृदयाघात से उसका निधन हो गया. बाबा सिद्दिकी का अलका बिंद्रा से प्रेम विवाह हुआ था या मामला कुछ और था, यह कहना भी कठिन है. गौर करने वाली बात यह कि बाबा सिद्दिकी के पैतृक गांव शेख टोली के लोगों ने शाहजीन सिद्दिकी को सिर्फ तस्वीरों में देखा है. प्रत्यक्ष दर्शन नहीं हुआ है. इसलिए कि शेख टोली में उनका पांव पड़ा ही नहीं है. ऐसा ही उनके पुत्र जीशान सिद्दिकी और पुत्री डॉ. अर्शिया सिद्दिकी के साथ है.
मुलाकात हुई और किस्मत खुल गयी
लोगों के दिमाग को यह सवाल अवश्य मथ रहा होगा कि राजनीति के इस खेल का तार मुंबइ फिल्म जगत से कैसे जुड़ गया? इसे समझने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि मायानगरी (Mayanagri) का राजनीति और अंडरवर्ल्ड से काफी गहरा रिश्ता है. बाबा सिद्दिकी की कर्मभूमि शुरूआती दौर में बांद्रा (Branda) रही है. राजनीति (Poltics) में वह पांव जमा रहे थे तभी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Datt) से उनकी मुलाकात हुई. सुनील दत्त तब कांग्रेस के सांसद हुआ करते थे. बाबा सिद्दिकी के हौसले को उन्होंने ही बुलंदी दी. कहा जाता है कि सुनील दत्त के सान्निध्य में रहते उनकी निकटता उनके अभिनेता पुत्र संजय दत्त (Sanjay Datt) से हो गयी. फिर संजय दत्त के जरिये उन्होंने फिल्म जगत में अपना दबदबा कायम कर लिया.
ये भी पढ़ें :
लॉरेंस बिश्नोई : दाऊद के लिए बड़ी चुनौती!
लॉरेंस बिश्नोई : क्यों पड़ा है सलमान खान की जान के पीछे?
बाबा सिद्दिकी : लगाते थे कभी फास्ट फूड का ठेला
इफ्तार पार्टी की भी अहम भूमिका
यह हर किसी को मालूम है कि संजय दत्त और सलमान खान (Salman Khan) अच्छे दोस्त हैं. संजय दत्त ने सबसे पहले उनकी मुलाकात सलमान खान से करवायी. फिर संपर्क का दायरा बढ़ता चला गया. इसमें बाबा सिद्दिकी की बहुचर्चित इफ्तार पार्टी की भी अहम भूमिका रही. इफ्तार पार्टी में शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी आदि सभी आते थे. बदलते वक्त के साथ सलमान खान से दोस्ती ऐसी हो गयी कि उन्होंने बाबा सिद्दिकी का भवन किराये पर ले लिया. वह भवन डुप्लेक्स अपार्टमेंट के रूप में है. सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने उसे किराये पर लिया है. मकबा हाइट्स में स्थित इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के मालिक बाबा सिद्दिकी और उनके पुत्र जीशान सिद्दिकी हैं.
#Tapmanlive