तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

लॉरेंस बिश्नोई : दाऊद के लिए बड़ी चुनौती!

शेयर करें:

विष्णुकांत मिश्र
03 नवम्बर 2024

Mumbai : बाबा सिद्दिकी… कांग्रेसी पृष्ठभूमि के दबंग राकांपा (NCP) नेता और पूर्व मंत्री… महाराष्ट्र, विशेष कर मुंबई की राजनीति, जमीन-जायदाद के कारोबार (रिएल एस्टेट) तथा फिल्म जगत (Film World) में समान रूप से बड़ी हैसियत थी. वैसे, इस हैसियत पर अंडरवर्ल्ड (Underworld) से संबंध का आरोप भी चस्पां था. 12 अक्तूबर 2024 को बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiki) की हत्या हो गयी. मुंबई में विधायक (MLA) पुत्र जीशान सिद्दिकी (Zeeshan Siddiqui) के कार्यालय के बाहर दशहरा पर पटाखे फोड़ रहे थे तभी उनके शरीर में एक-एक कर छह गोलियां उतार दी गयी. मायानगरी (Mayanagari) सन्न रह गयी. हवा में सवाल तैरने लगे कि इतने बड़े रसूखदार की इतनी आसान हत्या क्यों हुई? किसने इसे अंजाम दिया और दिलाया?

आस्था आधारित शत्रुतता
तफ्तीश में जानकारी मिली कि शराफत की चादर ओढ़ रखे बाबा सिद्दिकी के राजनीति, रिएल एस्टेट और अंडरवर्ल्ड में एक नहीं अनेक दुश्मन थे. जलन फिल्म जगत में भी थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हीं दुश्मनों में से किसी ने उनका काम तमाम कर-करा दिया. वैसे, नाम लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह का उछल रहा है. हत्या की वजह प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से बाबा सिद्दिकी की गहरी मित्रता (Friendship) बतायी जा रही है. अंडरवर्ल्ड सरगना (Underworld Gangster) दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहे इस खूंख्वार गिरोह का सरदार लॉरेंस बिश्नोई है. उसकी आस्था आधारित शत्रुता सलमान खान से है. लॉरेंस बिश्नोई कौन है, पहले उसकी छानबीन करते हैं.


ये भी पढ़ें :

कश्मीर : फन फैला रहा फिर आतंकवाद

बड़ा सवाल : तिरंगा रैली में धार्मिक उन्माद क्यों?

सीतामढ़ी : महिला महाविद्यालय…नहीं दे रहा ध्यान विश्वविद्यालय


जेल से चला रहा गिरोह
पंजाब (Panjab) निवासी लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात अपराधी है. दो-चार नहीं, दर्जनों संगीन मामलों में आरोपित है. तकरीबन आठ वर्षों से जेल में है. पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल में था. अभी गुजरात के साबरमती जेल में है. ऐसा कहा जाता है कि जेल से ही गिरोह संचालित कर रहा है. अपराध-तंत्र इसका सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया के अन्य कई देशों में भी विस्तृत है. अपराध (Crime) से संबंधित अलग-अलग काम करने वाले करीब एक हजार लोग इस तंत्र से जुड़े हुए हैं. सतबिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, रावता राम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा, संपत नेहरा, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु, सचिन थापन बिश्नोई आदि उसके अति विश्वसनीय सहयोगी हैं, जो अलग-अलग दुबई, आस्ट्रिया, पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में अड्डा जमा वहीं से गिरोह को गति दे रहे हैं. अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु सगा तो सचिन थापन बिश्नोई ममेरा भाई हैं.

सिर चढ़कर बोलने लगा आतंक
लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड है तो गोल्डी बराड़ उसका दाहिना हाथ है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का भी ऐसा ही कुछ मानना है. वैसे तो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पहले से ही पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा था, कांग्रेस से जुड़े पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इसका आतंक सिर चढ़ कर बोलने लगा है. दिसम्बर 2023 में जयपुर में करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) एवं बाद में उत्तर प्रदेश के अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की प्रयागराज (Prayagraj) में हत्या के मामलों में भी इस गिरोह की संलिप्तता की बातें सामने आयी थी. सबसे बड़ी बात यह कि पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को अपने निशाने पर ले रखा है. मौत की नींद सुला देने की खुली धमकी भी दे रहा है. एक-दो बार मुंबई स्थित उनके आवास गैलेक्सी (Galaxy) पर हमला भी करा चुका है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें