लॉरेंस बिश्नोई : क्यों पड़ा है सलमान खान की जान के पीछे?
विष्णुकांत मिश्र
04 नवम्बर 2024
Mumbai : आखिर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की जान का दुश्मन क्यों बना हुआ है? अंडरवर्ल्ड (Underworld) से जुड़ा अंदरूनी कारण जो हो, खुले तौर पर इसे 26 साल पूर्व के काले हिरण यानी शिंकारा के शिकार से जोड़ कर बताया जा रहा है. इस तथ्य से हर कोई वाकिफ है कि 1998 में काले हिरण का कानून विरुद्ध शिकार सलमान खान ने किया था. इस जुर्म में अदालत से सजा भी मिली थी. जहां तक लॉरेंस बिश्नोई की बात है, तो वह उस पशु और प्रकृति प्रेमी बिश्नोई समाज (Bishnoi Society) से है, जो काले हिरण को भगवान समान मान पूजता है. सिर्फ काले हिरण (Black Deer) के लिए ही नहीं, पेड़ों एवं अन्य पशुओं के संरक्षण के लिए भी जान कुर्बान कर देता है. इस समाज के इतिहास में इसके उदाहरण भरे पड़े हैं.
ये भी पढ़ें :
लॉरेंस बिश्नोई : दाऊद के लिए बड़ी चुनौती!
बड़ा बदलाव : कानून अब अंधा नहीं रह गया!
बड़ा सवाल : तिरंगा रैली में धार्मिक उन्माद क्यों?
मामला काले हिरण के शिकार का
27-28 सितम्बर 1998 की रात में जोधपुर के भवाद गांव स्थित घोड़ा फार्म हाउस में दो काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान का नाम आया तब वह बिश्नोई समाज की नजर पर चढ़ गये. खुला विरोध होने लगा. उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जाने लगा. उन फिल्मों के गाने भी नहीं सुने जाने लगे. चूंकि उस वक्त बिश्नोई समाज के विरोध में मुखरता नहीं थी इसलिए सक्षम प्राधिकार का ध्यान नहीं गया. वर्षों बाद लॉरेंस बिश्नोई की कुख्याती सुर्खियों में आयी. अपराध जगत में सिक्का जम गया तब उसने काले हिरण प्रकरण को बिश्नोई समाज का अपमान मान सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे डाली. हत्या की जिम्मेवारी राजस्थान के शातिर संपत नेहरा को सौंप दी.
सार्वजनिक माफी पर बच सकती है जान
संपत नेहरा मुंबई गया. सलमान खान के घर की रेकी की. दूरी ज्यादा होने की वजह से वह उन तक नहीं पहुंच पाया. सलमान खान की जान बच गयी. उसके बाद एक-दो प्रयास और हुए. सफलता नहीं मिली. वैसे, लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की जान बख्श देने के लिए एक शर्त लगा रखी है. यह कि काले हिरण का शिकार कर उन्होंने बिश्नोई समाज की आस्था को जो चोट पहुंचायी है, उसका प्रायश्चित वह इस समाज के पवित्र स्थान बीकानेर के मुकाम मुक्ति धाम मंदिर में सार्वजनिक क्षमा याचना कर लें, उन्हें माफ कर दिया जायेगा. परन्तु, यह शर्त सलमान खान को मान्य नहीं है. सवाल आन, बान और शान का है! मुंबई पुलिस की प्रारंभिक समझ है कि इसी मुद्दे को लेकर सलमान खान में भय भरने के लिए उनके अत्यंत करीबी बाबा सिद्दिकी की हत्या की गयी. इसमें कनाडा में छिपे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की भूमिका की बात सामने आ रही है.
#Tapmanlive