बाबा सिद्दिकी: दाऊद इब्राहिम की धमकी का रहस्य क्या?
विष्णुकांत मिश्र
22 नवम्बर 2024
Mumbai : बाबा सिद्दिकी के हत्या-प्रकरण में तकरीबन 11 साल पूर्व कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) कासकर उर्फ दाऊद इब्राहिम द्वारा उन्हें दी गयी कथित धमकी सुर्खियां बटोर रही है तो इसकी खास वजह है. मुंबई की चर्चाओं में बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiki) की ‘पहचान’ बॉलीवुड (Bollywood) और अंडरवर्ल्ड (Underworld) के बीच सेतु का काम करने के तौर पर व्याख्यायित होती रही है. सामान्य धारणा में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ा माना जाता है. बाबा सिद्दिकी उनके करीबी रहे हैं. इस आधार पर उनके भी दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी (D Company) से जुड़े होने के संदेह जताये जाते रहे हैं.
धमकाया था छोटा शकील ने
इधर कथित रूप से बाबा सिद्दिकी की हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के सोशल मीडिया में आये ‘स्वीकारोक्ति बयान’ में जिक्र है कि वह (बाबा सिद्दिकी) कभी दाऊद इब्राहिम के साथ मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्ड क्राइम) में जेल में रहे थे. पर, यहां सवाल यह उठ रहा है कि बाबा सिद्दिकी का संबंध दाऊद इब्राहिम से था तो फिर उन्हें धमकी क्यों दी गयी? धमकी की बाबत कहा जाता है कि मुंबई में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दिकी और दाऊद इब्राहिम के करीबी मोहम्मद अहमद मंसूर उर्फ अहमद लंगड़ा के बीच विवाद हो गया. इसको लेकर दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जानेवाला शकील बाबू मियां शेख उर्फ छोटा शकील ने बाबा सिद्दिकी को धमकाया कि वह इस मामले से दूर रहें, अन्यथा अंजाम ठीक नहीं होगा.
संभालता था दाऊद का काला साम्राज्य
सुलह का कोई प्रयास न कर सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बाबा सिद्दिकी मुंबई पुलिस के पास पहुंच गये. पुलिस ने अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर उस पर मकोका लगा दिया. अहमद लंगड़ा कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है. छोटा शकील का बेहद खास सहयोगी है. अंडरवर्ल्ड के सूत्रों के मुताबिक उस कालखंड में छोटा शकील के साला मोहम्मद इकबाल सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के साथ मिलकर दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी का काला साम्राज्य वही संभालता था. उसका भाई यासीन मंसूर मोहम्मद फारूक उर्फ फारूक टकला भी डी कंपनी में हैसियत रखता है.
हथियार डाल दिये या…
कहते हैं कि डी कंपनी के इतने खास अहमद लंगड़ा की गिरफ्तारी पर दाऊद इब्राहिम का नाराज होना लाजिमी था. उन्होंने जुलाई 2013 में फोन पर बाबा सिद्दिकी को धमका दिया- रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था एमएलए!’ उस धमकी के बाद क्या हुआ? बाबा सिद्दिकी ने हथियार डाल दिये या तकरार बनी रही? इसकी कोई मुकम्मल जानकारी नहीं. वैसे, यह सामान्य लोग भी कहेगा कि तनातनी की स्थिति रहती तो बाबा सिद्दिकी कब के अल्लाह का प्यारा हो गये होते. इतना इंतजार नहीं करना पड़ता!
ये भी पढ़ें :
बाबा सिद्दिकी: बस लगाव भर था गोपालगंज के पैतृक गांव से
बाबा सिद्दिकी : लगाते थे कभी फास्ट फूड का ठेला
बाबा सिद्दिकी : ऐसे कायम हुआ रुतबा मुम्बई की राजनीति में
बाबा सिद्दिकी: शराफत पर हैं कई दाग!
यह भी हो सकता है हत्या का एक कारण
मुंबई पुलिस की जांच का एक कोण यह भी है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शोर के बीच कहीं बिल्डर माफिया ने तो सुपारी देकर बाबा सिद्दिकी को साफ नहीं करा दिया? आधार स्लम रिडेवलपमेंट ऑथारिटी में कथित रूप से हुए तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला बताया जाता है. घोटाले में बाबा सिद्दिकी की संलिप्तता के आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले की जांच कर रहा है. बताया जाता है कि उसने बांद्रा वेस्ट में उनकी 462 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर रखी है. जब्ती की कार्रवाई 2018 में हुई थी. बाबा सिद्दीकी 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट ऑथारिटी के अध्यक्ष थे. आरोप है कि उस दरमियान अपने पद का दुरुपयोग कर उन्होंने स्लम रिडेवलपमेंट ऑथारिटी के प्रोजेक्ट में पिरामिड डेवलपर्स की मदद की थी.
#Tapmanlive