तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

ए एन कॉलेज में बुद्ध के दर्शन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

शेयर करें:

देवव्रत राय
31 मार्च, 2022

PATNA : ए. एन. कालेज, पटना (A. N. College, Patna) के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग तथा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली (New Delhi) द्वारा ‘माध्यमिक सम्प्रदाय की नैतिक समग्रता और भक्ति बुद्ध आंदोलन’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि, प्रख्यात गांधी विचारक, पूर्व सांसद तथा पूर्व कुलपति प्रो. रामजी सिंह (Prof. Ramji Singh) ने कहा कि आज विश्व में जो महानाश की स्थिति है उसको नजरंदाज करना दर्शनशास्त्र की भावनाओं के विपरीत होगा. विश्व को महानाश से बचाना दार्शनिकों का कर्तव्य है.

अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय (College) के प्रधानाचार्य (Principal) प्रो. शशि प्रताप शाही (Prof. Shashi Pratap Shahi) ने कहा कि इस आयोजन की सफलता का श्रेय प्रो. शैलेश कुमार सिंह (Prof Shailendra Kumar Singh) को जाता है. तीन दिनों के विचार-विमर्श के बाद समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेगा. महान मनीषी महात्मा बुद्ध को आज पूरा विश्व मानता है. उनके विचार आज भी बेहद प्रासंगिक हैं. विश्व कल्याण के लिए उनका दर्शन काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे आयोजनों का शांति और सौहार्द्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

इस अवसर पर डा. दिवाकर पाण्डेय ने संगोष्ठी का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. संगोष्ठी के तीसरे दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में कई शोध पत्र पढ़े गये. कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी के आयोजन सचिव प्रो. शैलेश कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कलानाथ मिश्र ने किया. समारोह में प्रो. ब्रज. एम. सिन्हा, प्रो.एच. एस. प्रसाद, प्रो. नीलिमा सिन्हा, डा. कुसुम कुमारी प्रो. आई. एन. सिन्हा, डा. पूनम सिंह, प्रो. अम्बिका दत्त शर्मा, डा. आलोक टंडन, डा. श्यामल किशोर समेत देश-विदेश के अनेक दर्शनशास्त्रियों ने भाग लिया.

#TapmanLive

अपनी राय दें