तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

नवलकिशोर यादव होंगे विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के नेता!

शेयर करें:

संजय वर्मा
20 अगस्त, 2022

PATNA : यह करीब-करीब तय हो चुका है कि प्रो. (डा.) नवल किशोर यादव ( Prof. Nawal Kishor Yadav) बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) में भाजपा विधायक दल  के नेता होंगे. ऐसा होता है तो वह सदन के नेता, प्रतिपक्ष की हैसियत भी पा लेंगे. उनके चयन की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. लेकिन, राजनीतिक गलियारे में इसे नेतृत्व के निर्णय के रूप में माना-समझा जा रहा है. भाजपा (BJP) में इस पद के लिए और भी कई दावेदार थे. पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) भी. परन्तु, प्रो. नवल किशोर यादव की योग्यता, वरीयता और अनुभव सब पर भारी पड़ गये. प्रो. नवल किशोर यादव बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Patna Shikshak Nirvachan Kshetra)से लगातार छह बार निर्वाचित हुए हैं. प्रखर वक्ता हैं, भाषण कला में निपुण हैं. भाजपा में उन्होंने खुद के बूते कद्दावर नेता की पहचान बना रखी है. विधान परिषद में उन्हें विधायक दल के नेता बनाये जाने से भाजपा को हर दृष्टि से लाभ मिलेगा. सदन में सत्ता पक्ष के मुकाबले में भाजपा को वह उन्नीस नहीं पड़ने देंगे, ऐसा विश्लेषकों का मानना है.

#TapmanLive

अपनी राय दें