तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

25 अगस्त को लेंगे सभापति पद की शपथ देवेश चन्द्र ठाकुर!

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
20 अगस्त, 2022

SITAMARHI : आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. हालांकि, उसे अब सिर्फ औपचारिकता मानी जा रही है. बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) के नये सभापति (Sabhapati) के तौर पर देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) का चयन होना लगभग तय है. महागठबंधन (Magathbandhan) में वह जदयू (JDU) के उम्मीदवार होंगे. आसानी से जीतने लायक बहुमत है. निर्विरोध निर्वाचन की संभावना भी बनी हुई है. महागठबंधन में विधानसभा के अध्यक्ष का पद राजद और विधान परिषद के सभापति का पद जदयू के हिस्से में गया है. अभी भाजपा के अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हैं. सभापति पद के चुनाव के लिए 24 अगस्त को नामांकन होगा. 25 अगस्त को चुनाव. निर्वाचित हुए तो देवेश चन्द्र ठाकुर उसी दिन इस पद की शपथ लेंगे. इसके मद्देनजर उनके स्वागत की पुरजोर तैयारी हो रही है. सीतामढ़ी (Sitamarhi) से लेकर पटना (Patna) तक.

सीतामढ़ी में जदयू नेता अधिवक्ता विमल शुक्ला (Vimal Shukla) कमान संभाले हुए हैं. लगातार चार बार विधान पार्षद निर्वाचित हुए देवेश चन्द्र ठाकुर के इस रूप में चयन से उनके तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हर्ष ही हर्ष व्याप्त है. शिवहर (Sheohar) और सीतामढ़ी (Sitamarhi) से लेकर वैशाली (Vaishali) तक, सभी जगह. स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि जदयू (JDU) नेतृत्व की यह सधी राजनीतिक चाल है. इससे इन तमाम जिलों में उसके जनाधार को मजबूती मिलेगी.

#TapmanLive

अपनी राय दें