तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

पटना नगर निगम : रचना चंद्रा भी होेंगी उपमहापौर पद की उम्मीदवार

शेयर करें:

संजय वर्मा
12 सितम्बर, 2022

PATNA : पटना नगर निगम के महिला (सामान्य) के लिए सुरक्षित महापौर (Mayor) पद के लिए कई दावेदार ताल ठोंक रहे हैं. पर, महिला (पिछड़ा वर्ग) के लिए सुरक्षित उपमहापौर पद के लिए ज्यादा दावेदारी फिलहाल नहीं दिख रही है. तब भी कई लोग संभावना टटोल रहे हैं. जदयू (JDU) से ढाई दशकों से जुड़े पटना के दलदली निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी अमित चंद्रा (Amit Chandra) ने अपनी समाजसेवी पत्नी रचना चंद्रा (Rachana Chandra) को उपमहापौर पद का चुनाव लड़ाने की घोषणा की है. अमित चंद्रा की राजनीति के साथ-साथ वैश्य समाज के लोगों में भी अच्छी पैठ है. सामाजिक सरोकारों से गहरा जुड़ाव है. गरीब-गुरबों को आर्थिक सहयोग करने से सभी वर्गों में समर्थन है.

रचना चंद्रा (Rachana Chandra) के मैदान में उतरने से उपमहापौर (Deputy Mayor) पद का मुकाबला काफी रोमांचक हो जा सकता है.अच्छी पढ़ी-लिखी, व्यवहार कुशल और मृदुभाषी रचना चंद्रा का मानना है कि पटना (Patna) का स्थान देश के विकसित और सुंदर शहरों में होना चाहिये. लेकिन अभी यह कुड़े-कचरों का शहर है. कहने के लिए इसे स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाया जा रहा है, पर यह सामान्य सिटी भी नहीं बन सका है. शुद्ध पेयजल की उपलब्धता नहीं है. शौचालय-मूत्रालय की व्यवस्था नहीं है. पटना को सुंदर बनाना उनका मकसद है. अमित चंद्रा को पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में जदयू (JDU) का तो उन्हें साथ मिलेगा ही, भाजपा (BJP) का भी सहयोग प्राप्त होगा.

#TapmanLive

अपनी राय दें