तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

ए एन कालेज, पटना में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन

शेयर करें:

देवव्रत राय
18 सितम्बर, 2022

PATNA : ए. एन. कालेज पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) तथा डीएसटी सर्ब (DST SERB) एवं सीएसआईआर (CSIR) के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल्स एंड एप्लीकेशन विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस (International Conference) का समापन समारोह शनिवार को महाविद्यालय (College) के पुस्तकालय (Library) सभागार में आयोजित किया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. एस. पी. शाही (Prof. S. P. Shahi) ने कांफ्रेंस की सफलता के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कांफ्रेंस (Conference) से बौद्धिक विमर्श के कई नये आयाम उभर कर सामने आये हैं. उन पर भविष्य में और भी सार्थक विमर्श का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

प्रधानाचार्य (Principal) ने कांफ्रेंस को ए. एन. कालेज (A. N. College) में आयोजित करने के लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) के कुलपति (VC) प्रो. आर. के. सिंह (Prof. R. K. Singh) के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इसके पहले विभिन्न तकनीकी सत्रों में मृगेश पराशर, प्रो. जियाउद्दीन खान, डा. आर. जे. चौधरी, डा. राजीव नाथ, प्रो. डी. मोहन, डा. जी. काले का व्याख्यान हुआ. डा. अरुण कुमार ने प्लेनरी टॉक में साइंस एंड टेक्नोलॉजी एज ए वेक्टर ऑफ सोशल चेंज : पैराडायम शिफ्ट विषय पर व्याख्यान दिया.

कांफ्रेंस में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन (Best Oral Presentation) के लिए अरुण कुमार, राहुल कुमार, डा. शैलज कुमार श्रीवास्तव, दिग्विजय नारायण सिंह और सुमन कुमारी को प्रमाण-पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. बेस्ट पोस्टर (Poster)  प्रेजेंटेशन का अवार्ड एच. के. टोला और कमल राज सकपोटा को दिया गया. दूसरे दिन के विभिन्न तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डा. एस. एन. झा, डा. राजीव नाथ, डा. आर. जे. चौधरी, प्रो. बिहारी सिंह तथा मृगेश पराशर ने की. समापन सत्र का संचालन डा. रत्नेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. निशा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में कांफ्रेंस (Conference) की संयोजक डा. सीमा शर्मा, आयोजन सचिव प्रो. तृप्ति गंगवार समेत कई महाविद्यालय के शिक्षक तथा देश-विदेश के विद्वान उपस्थित रहे.

#TapmanLive

अपनी राय दें