ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ सिमरिया धाम में अर्द्ध कुम्भ
राजकिशोर सिंह
20 अक्तूबर 2023
Simaria Dham : बिहार के बेगूसराय के आदि कुम्भ स्थली सिमरिया धाम में गुरुवार को अर्धकुंभ 2023 का ध्वजारोहण हुआ. परम पवित्र गंगा के पावन तट पर संत-महात्माओं की उपस्थिति में कुंभ पुनर्जागरण के प्रेरणा पुरुष करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच कुंभ ध्वज, इंद्र ध्वज, हनुमंत ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज (National flag) की स्थापना की. इसके साथ ही अर्धकुंभ की शास्त्रीय विधि से शुरुआत हो गयी जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा. इस बीच तीन पर्व (शाही) स्नान और तीन परिक्रमा का विधान है. गौर करने वाली बात है कि सिमरिया धाम में 12 वर्ष पूर्व 2011 में अर्धकुंभ का आयोजन हुआ था. इससे सिमरिया की आदिकुंभस्थली के रूप में पुनर्प्रतिष्ठा (Reinstatement) हुई थी.
ये भी पढें :
घोषित हो गयी 41 दिवसीय अर्द्धकुंभ की तारीख
इस संत ने दिलायी नयी आध्यात्मिक पहचान
भाग्य खुला तो दो-दो ‘जानकी पौड़ी’…!
25 को प्रथम शाही स्नान
आयोजकों के मुताबिक मिथिला (Mithila) पंचांग, विश्वविद्यालय पंचांग (दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय), वैदेही पंचांग और अन्य पंचांगों में सिमरिया कुंभ का उल्लेख है. 2011 के अर्धकुंभ में एक अनुमान के अनुसार 90 लाख लोगों ने पुण्य स्नान किया था. 2017 में तुलार्क महाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने किया था. एक अनुमान के अनुसार उसमें एक करोड़ तीस लाख लोगों ने पुण्य स्नान किया था. इस बार अर्धकुंभ (Ardha Kumbh) के तहत पहला पर्व (शाही ) स्नान 25 अक्टूबर, दूसरा 9 नवंबर और तीसरा पर्व स्नान 23 नवंबर को होगा. 31 अक्टूबर, 8 नवंबर और 16 नवंबर को कुंभ पर्व के बीच होने वाली परिक्रमा निश्चित है. अनुमान है कि इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुम्भ स्नान के लिए आयेंगे.
#Tapmanlive