राजेश राज को मिला इंडियन आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड
तापमान लाइव ब्यूरो
21 दिसंबर 2023
New Delhi : वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार और जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज को विगत दिनों इंडियन आइकॉन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2023 से नवाज़ा गया. टाइम्स मीडिया ग्रुप (Times Media Group) द्वारा आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और गुजरे जमाने के मशहूर ऑलराउंडर संदीप पाटिल ने उन्हें सम्मानित किया. राजेश राज को यह पुरस्कार राजनीतिक पत्रकारिता (Political Journalism) में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी आलोक कुमार और पत्रकार पंकज प्रसून भी मौजूद थे. समारोह में देश की दो दर्जन से ज्यादा नामचीन हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान (Notable Contribution) के लिए पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढें :
उम्मीदवारी पर सवाल, महागठबंधन में बवाल!
भारत की एकता राजनीति से नहीं, साहित्य और संस्कृति से है….
उस दिन पांच लाख गांवों में भी होगा अयोध्या जैसा आनंदोत्सव
मंझौल को समर्पित किया
बेगूसराय जिले के मंझौल के रहने वाले राजेश राज दूरदर्शन न्यूज़ (Doordarshan News) दिल्ली के लिए संसद की रिपोर्टिंग करते हैं. बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन राजेश राज का कहना है कि एक साधारण क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी संदीप पाटिल के हाथों अवार्ड पाना गर्व की बात है. राजेश राज (Rajesh Raj) ने इस पुरस्कार को अपने गांव मंझौल, जिला बेगूसराय (Begusarai) और प्रांत बिहार (Bihar) को समर्पित किया है.
#Tapmanlive