तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान को राजगीर में मिला सम्मान

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
22 जनवरी 2024
Patna : राजगीर (Rajgir) ( नालंदा ) (Nalanda) की संस्था ‘मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव’ ने रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल (बेगूसराय) के प्रधानाचार्य (principal) डा. फूलो पासवान (Dr. Phulo Paswan) को उत्कृष्ट साहित्य साधना के लिए ‘पुरातन नालंदा विश्वविद्यालय साहित्य शिखर सम्मान – 2023’ से सम्मानित किया है. संस्था के संरक्षक, साहित्य संरक्षक एवं अध्यक्ष ने डा. फूलो पासवान के प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं विद्वता को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया है. डा. फूलो पासवान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रतिभाशाली प्रधानाचार्यों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. कुशल प्रशासक के रूप में इनकी अपनी अलग पहचान है. पूर्व में वह एमकेएस कालेज, चंदौना (दरभंगा) और आर के कालेज, मधुबनी में प्रधानाचार्य का पद संभाल चुके हैं. वहां के छात्र, शिक्षक और अभिभावक उनके कार्यकलापों की प्रशंसा आज भी करते हैं. रामचरित्र सिंह महाविद्यालय, मंझौल के प्रधानाचार्य का पद संभालने के बाद उसके चहुंमुखी विकास की पहल उन्होंने शुरू कर दी है.

#tapmanlive

अपनी राय दें