तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

निशानेबाजी : आसनसोल में भी दम दिखायेगा देवघर

शेयर करें:

विजय कुमार राय

04 सितम्बर 2024

Deoghar : पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Aasanasol) में बुधवार को पूर्वी क्षेत्र निशानेबाजी प्रतियोगिता (Shooting Competition) की शुरुआत हुई. देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन चौबे उर्फ बेनी चौबे के मुताबिक इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के विजेता भाग ले रहे हैं. झारखंड (Jharkhand) की राज्य प्रतियोगिता हाल ही में आयोजित हुई थी.

देवघर कालेज (Deoghar College) परिसर स्थित कुंवर सुरेन्द्र सिंह राइफल शूटिंग रेंज में चार दिवसीय झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग के साथ इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप (Championship) भी आयोजित हुई.

पांच‌ पदक प्राप्त हुए

स्टेट चैम्पियनशिप में इस बार देवघर को पांच‌ पदक प्राप्त हुए. तमन्ना झा को स्वर्ण, अतिश‌ और प्रकाश चन्द्र सिंह को रजत तथा शेयल देव को कांस्य‌ पदक से पुरस्कृत किया गया. देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के सचिव आजाद कुमार पाठक द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक यही राज्य पदक विजेता पूर्वी क्षेत्र निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.


ये भी पढें :
चिराग पासवान : यह भी मिला है विरासत में…!

सीमांचल में जनसुराज : राजद, एमआईएम का…!

पति या पत्नी…किसने किया कत्ल? यह है रहस्य !


झारखंड का नाम रौशन करेंगे

तापमान लाइव से बातचीत में देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन चौबे उर्फ बेनी चौबे ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि बाबा नगरी के प्रतिभासंपन्न प्रतिभागी वहां भी सधे अंदाज में निशाना साध कर देवघर के साथ-साथ झारखंड राज्य का नाम रौशन करेंगे.

***

अपनी राय दें