तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

गोडेस पब्लिक स्कूल हसनपुर में ईको-फ्रेंडली दीवाली

शेयर करें:

विकास कुमार
30 अक्तूबर 2024

Samastipur : दीपावली और छठ पर्व के मौके पर हसनपुर प्रखंड (समस्तीपुर) के गॉडेस पब्लिक स्कूल में कला-संस्कृति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने नृत्य, नाटक और फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं रंगोली बनाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये. इस आयोजन में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. सीनियर छात्र-छात्राओं को रंगोली बनाने जबकि छोटे बच्चे दीयो को चमकीले रंगों और जटिल पैटर्न से सजाते दिखे.

ईको-फ्रेंडली दीवाली के महत्व पर विचार साझा किए

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने ईको-फ्रेंडली दीवाली (Diwali) मनाने के महत्व पर अपने विचार साझा किए और बताया कि वे दीवाली को पर्यावरण (Environment) का ध्यान रखते हुए कैसे मना सकते हैं. उनकी उत्साह ने यह स्पष्ट किया कि युवा पीढ़ी ईको-फ्रेंडली विकल्पों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा सकती है, जैसे कि घरेलू सजावट का उपयोग करना और शोर-मुक्त उत्सव का आयोजन करना.

भारतीय संस्कृति के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया

मौके पर निदेशक निशांत अग्रवाल ने कहा कि दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और सकारात्मकता का प्रतीक है. उनके शब्दों ने सभी छात्रों को त्योहार की पवित्रता को समझने और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया.


ये भी पढ़ें :

अंधविश्वास का घिनौना खेला…लगता है वहां भूतों का मेला!

अतीत की बात: हरिहरक्षेत्र मेला में हुआ था बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन

सीतामढ़ी : महिला महाविद्यालय…नहीं दे रहा ध्यान विश्वविद्यालय


सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट भेंट कर की गयी हौसलाफजायी

दीवाली उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, संगीत, और रंगोली (Rangoli) प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करनेवालों के हुनर को निदेशक एवं शिक्षकों ने खूब सराहा. विद्यालय प्रशासन (School Administration) द्वारा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट भेंट कर उनकी हौसलाफजायी की गयी. इस आयोजन से स्कूली बच्चे एवं अभिभावक उत्साहित दिखे.

#Tapmanlive

अपनी राय दें