इस बार भी दिखेगा छोटू सिंह का दम!
अशोक कुमार
8 अक्तूबर, 2021
PURNEA. पूर्णिया जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पूरे शान में फिर चुनाव मैदान में हैं. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23-पूर्णिया पूर्व में. इस निर्वाचन क्षेत्र में पूर्णिया सदर प्रखंड की छह पंचायतें आती हैं.
बिहार में नये सिरे से त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक हुए चार चुनावों में वह विजय पताका लहराते रहे हैं. लगातार तीन बार से पूर्णिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष हैं. इस बार उनका पांचवां चुनाव है.
वैसे तो चुनाव चुनाव होता है. हार-जीत का दावा नहीं किया जा सकता. लेकिन, उस क्षेत्र में जो परिदृश्य उभर रहे हैं उसमें उनकी पांचवीं जीत भी करीब-करीब तय मानी जा रही है. इस क्षेत्र में मतदान 3 नवम्बर को होगा.
2016 में 3 हजार 936 मतों के अंतर से छोटू सिंह की भारी जीत हुई थी. उन्हें 10 हजार 493 मत प्राप्त हुए थे तो उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी महाराजपुर पोखरिया निवासी अभय कुमार सिन्हा को 6 हजार 557 मत.
महेन्द्रपुर के सरवर आलम तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें प्राप्त मतों की संख्या 4 हजार 370 थी. छोटू सिंह को शिकस्त देने के लिए कई उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. मंसूबा किसी का पूरा हो पाता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.