तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

प्रधान सचिव के समक्ष हुई नगर आयुक्त की जबर्दस्त खिंचाई

शेयर करें:

डा. अरुण कुमार मयंक
13 सितम्बर, 2021

Biharsarif. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर (Anand Kishor) शनिवार को बिहारशरीफ में थे. उस दौरान उन्होंने निगम पार्षदों के साथ बैठक कर नगर के विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में तमाम निगम पार्षदों के साथ नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, महापौर वीणा कुमारी तथा उपमहापौर शर्मीली परवीन मौजूद थे. बैठक में नगर के विकास एवं सफाई आदि से संबंधित कई मुद्दे उठे. प्रधान सचिव आनंद किशोर ने जनहित वाले मुद्दों के त्वरित निबटारे पर बल दिया. जद(यू) सांसद कौशलेन्द्र कुमार (Kaushlendra Kumar) एवं भाजपा विधायक डा. सुनील कुमार (Dr. Sunil Kumar) ने सीधे तौर पर आरोप मढ़ा कि नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल (Anshul Agrawal) के कार्यकाल में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में भारी गड़बड़ी हुई है. सबसे पहले नगर की जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार होना चाहिये था. वैसा नहीं हुआ. गैर जरूरी योजनाओं का मनमाना कार्यान्वयन किया गया. कुछ तालाबों के सौन्दर्यीकरण के नाम पर बेहिसाब खर्च किये गये. विधायक डा. सुनील कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि अंशुल अग्रवाल अपने दायित्वों के निर्वहन में सक्षम नहीं हैं. उन्हें नगर आयुक्त का पद त्याग देना चाहिये. प्रधान सचिव आनंद किशोर ने नगर आयुक्त का बचाव किया. उनका कहना रहा कि बिहारशरीफ नगर निगम ऐसा प्रस्ताव बनाये जिसमें सभी निगम पार्षद अपने सुझाव दें तथा सुझाव सहित पारित प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजें.

अपनी राय दें