तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी : बेहतर स्वास्थ्य सेवा का कोई जोड़ नहीं

शेयर करें:

पटना ब्यूरो
28 मार्च 2023

PATNA : राजधानी पटना में पवित्र उद्देश्य से संचालित मारवाड़ी हेल्थ सोेसायटी (Marvari Health Society) ‘सेवा परमो धर्मः’ मंत्र को चरितार्थ कर रही है. राजेन्द्रनगर (Rajendra Nagar) के रोड नम्बर सात में स्थित मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी भवन में सभी वर्गों के लिए किफायती दर पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है. निबंधन शुल्क मात्र 50 रुपये हैं. जनरल फिजिशियन, आंख रोग, एलर्जी, स्त्री रोग, शिशु रोग, दांत की बीमारी, उदर रोग, सांस की समस्या, शिशु हृदय रोग एवं कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञों की टीम यहां उपलब्ध है. डा. शशि मोहनका (Dr. Shashi Mohanka), डा. पूनम नंदन (Dr. Punam Nandan), डा. गौतम मोदी (Dr. Gautam Modi), डा. चारू मोदी (Dr. Charu Modi), डा. श्रवण कुमार (Dr. Sharwan Kumar), डा. साक्षी कुमारी (Dr. Shakshi Kumari), डा. अमित बंका (Dr. Amit Banka), डा. अमिताभ बंका (Dr. Amitabh Banka), डा. रंजीत कालरा (Dr. Ranjeet Kalra) एवं डा. प्रवीण कुमार (Dr. Praveen Kumar) अपनी सेवा दे रहे हैं.

शीघ्र मिलने लगेगी डायलिसिस की सुविधा
मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी के अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता (Ramesh Chandra Gupta) के मुताबिक इस संस्था से बिहार (Bihar) एवं अन्य राज्यों के 200 सदस्य जुड़े हुए हैं. इन तमाम सदस्यों के सहयोग से नौ वर्षों से लगातार स्वास्थ्य सेवा का संचालन हो रहा है. यहां आंख (Eye) के इलाज की बेहतर व्यवस्था है. आंख की जांच, कैटरेक्ट ऑपरेशन एवं चश्मा निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं. इस कार्य में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शशि मोहनका की विशिष्ट भूमिका रहती है. रमेश चन्द्र गुप्ता के मुताबिक सोसायटी भवन में शीघ्र ही डायलिसिस (Dialysis) की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी.


इन्हें भी पढ़ें :
दरभंगा : गिरेंगी बिजलियां कुछ अधिकारियों पर!
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : आ सकता है चौंकाऊ परिणाम


सत्र 2022-24 की कमेटी में हैं ये लोग
सोसायटी के उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल (Radheshyam Bansal) ने जानकारी दी कि यहां बाजार से काफी कम दर पर ब्लड (Blood) की जांच की जाती है. प्रिवेंटिव हेल्थ ब्लड जांच पैकेज मात्र 499 रुपये एवं दवाई पर 20 प्रतिशत छूट की सुविधा है. सत्र 2022- 2024 के लिए कमेटी में संस्थापक अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल (Mahavir Prasad Agrawal), अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता (Ramesh Chandra Rungta), कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया (Vijay Kishorpuria), उपाध्यक्ष राधेश्याम बंसल (Radheshyam Bansal), अरुण रूंगटा (Arun Rungta), सुबोध गोयल (Subodh Goyal) एवं प्रशांत बंका (Prashant Banka), सचिव पुरुषोत्तम अग्रवाल (Purushottam Agrawal), उपसचिव दिनेश अग्रवाल (Dinesh Agrawal), विनोद अग्रवाल (Vinod Agrawal), हरिकृष्ण अग्रवाल (Harikrishna Agrawal) एवं राजेश सिकारिया (Rajesh Sikariya) तथा कोषाध्यक्ष सुजीत सिंघानिया (Sujit Singhaniya) हैं.

#TapmanLive

अपनी राय दें