तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सीतामढ़ी : स्वागत के बहाने संभावनाओं की तलाश

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
25 मई 2023

SITAMARHI : बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) शुक्रवार को रून्नीसैदपुर (Runnisaidpur) प्रखंड के अथरी (Athri) गांव पहुंचे. साथ में संसदीय कार्य मंत्री (Minister of Parliamentary Affairs) विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chowdhary) भी थे. अथरी देवेश चन्द्र ठाकुर का पैतृक गांव है. अथरी ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार वत्स (Pawan Kumar Vats) ने इन दोनों नेताओं के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया. इसमें आमतौर पर ब्राह्मण और ब्रह्मर्षि समाज के स्थानीय प्रभावशाली लोगों को आमंत्रित किया गया था. मकसद देवेश चन्द्र ठाकुर की सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र (SitamarhiParliamentary Constituency) से जदयू की उम्मीदवारी की दावेदारी को मजबूती देना था.


ये भी पढ़ें :

कन्हैया : पार लग जायेगी अब नैया…!

समस्तीपुर में सजेगा इस बार मामा‌- भांजे का‌ अखाड़ा!


 

 

स्वागत समारोह की अध्यक्षता रून्नीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्र ने की. श्रीनारायण सिंह, अरविन्द कुमार पप्पू, सुनील कुमार सुमन, रंजन कुमार, अनिल कुमार चुम्मन, रामस्नेही पांडेय, अथरी ग्राम पंचायत के मुखिया आलोक कुमार, भूपेन्द्र नारायण सिंह, दुखहरण, प्रो. सुनील यादव, मुखिया मनीष झा, सुनील कुमार झा एवं अधिवक्ता विमल शुक्ला (Vimal Shukla) ने समारोह को संबोधित किया. सबकी समान राय थी कि सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से देवेश चन्द्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया तो इसका लाभ जदयू को तो मिलेगा ही, महागठबंधन के अन्य घटक दल भी लाभान्वित होंगे.

देवेश चन्द्र ठाकुर ने रून्नीसैदपुर प्रखंड के लोगों का आभार जताया कि उन्हें हमेशा उनका समर्थन मिलता रहा है. जनता की सेवा में वह किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं. यही वजह है कि 21 वर्षों से विधान पार्षद बने हुए हैं. संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना रहा कि उनके अथरी आगमन का कोई राजनीतिक कारण नहीं है. देवेश चन्द्र ठाकुर से 40 वर्षों से मित्रता है. उन्हीं का स्नेह और सम्मान अथरी ले आया.

#tapmanlive

अपनी राय दें