तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

भागलपुर महोत्सव : राज्यपाल के स्वाद में अल्फांसो से बेहतर है जर्दालू

शेयर करें:

अतिश दीपांकर
16 दिसम्बर 2024

Bhagalpur : पांच वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को बहुचर्चित #भागलपुर_महोत्सव (Bhagalapur Mahotsav) का उद्घाटन किया तो लोग आनंदित हो उठे. पांच दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें #अल्ताफ_रजा (Altaf Raja) का गायन हुआ. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने उद्घाटन‌ भाषण में कहा कि कुछ साल पहले तक भागलपुर की छवि ठीक नहीं थी. अब इसकी पहचान बदल रही है. भागलपुर महोत्सव को और ऊंचाई पर ले जाने की जरूरत है.

वोट का नहीं, दिल का रिश्ता
राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह #गोवा (Goa) के #अल्फांसो_आम (Alfanco Manga) का नाम देश ही नहीं विदेश में भी है, उसी तरह भागलपुर के #जर्दालु को भी लोग जानें. इसके लिए प्रयास होना चाहिये. उनका यह भी कहना रहा कि वह गोवा के रहने वाले हैं, दावे के साथ कह सकते हैं कि जो स्वाद जर्दालु में है वह अल्फांसो में नहीं है. भागलपुर के लोग जर्दालु आम की तरह मीठे हैं. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के लोगों से उनका वोट का नहीं, दिल का रिश्ता है. यह शहर पुरानी त्रासदी को भूलकर नयी दिशा में बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें :

तिरहुत स्नातक क्षेत्र : ब्रजवासी की धूम, हवा हो गयी उनकी गुम!

शहाबुद्दीन पर खुलासा : लालू हो गये लाल, सकते में आ गयी सरकार !

किस्सा कोठी का : और इस दिल में… तेरा ही दर्द छिपा रखा है!

पारस बनाम चिराग : इसलिए निकल आये… आंसू और शापनुमा शब्द!


डा. बसुंधरा लाल ने कहा…
भागलपुर नगर निगम की महापौर डा. बसुंधरा लाल ने कहा. बसुंधरा लाल ने कहा कि भागलपुर महोत्सव का मंच छोटे कलाकारों के आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म है. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष राजीवकांत मिश्र ने विभिन्न युगों में भागलपुर की महत्ता से अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमण कर्ण ने की और. धन्यवाद ज्ञापन अभयकांत झा ने किया. कार्यक्रम में #तिलकामांझी_भागलपुर_विश्वविद्यालय (Tilkamanjhi Bhagalpur University) के कुलपति डा. जवाहर लाल, #बिहार_कृषि_विश्वविद्यालय, सबौर (Bihar Agricultural University, Sabour) के कुलपति डा. डीआर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार आदि उपस्थित थे.

राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन
शहर की सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति की ओर से स्थानीय #सैंडिस_कंपाउंड (Sandys Compound) में आयोजित पांच दिवसीय #भागलपुर_महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग की अलग-अलग समय में #लोकगीत गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के बाद इसके बाद संध्या में राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन-सह-मुशायरा में कानपुर की गीतकार प्रियंका शुक्ला, दिल्ली की हास्य कलाकार दीपाली जैन, नोएडा की प्रियंका राय, अलीगढ़ की गीत व गजल से जुड़ी मुमताज नसीम ने प्रस्तुति की.

#Tapmanlive

अपनी राय दें