तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

देवघर: कांवरियों को नहीं होगी इस बार यह परेशानी

शेयर करें:

विजय कुमार राय
26 मई 2023
Deoghar : सावन माह अभी दो माह दूर है. देवघर जिला प्रशासन श्रावणी मेला की प्रारंभिक तैयारी में जुट गया है. हालांकि, इस साल सावन में ही मलमास का योग है. इसके मद्देनजर श्रावणी मेला के लिए कुछ अतिरिक्त प्रशासनिक तैयारी करनी पड़ सकती है. देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने शुक्रवार को बजाप्ते प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर श्रावणी मेला की प्रारंभिक तैयारी की जानकारी दी. सबसे महत्वपूर्ण जानकारी उन्होंने यह दी कि इस बार कांवरियों की सुविधा के लिए झारखंड (Jharkhand) राज्य के सीमा क्षेत्र में दुम्मा बॉर्डर से लेकर खिजुरिया कमरिया तक गंगा नदी के मुलायम बालू का इस्तेमाल किया जायेगा. पहले झारखंड में मिलने वाले लाल बालू का इस्तेमाल होता था जिसमें क्रंकीट मिश्रित रहते थे. इससे कांवरियों को काफी कष्ट होता था. पांव छिल जाते थे.


ये भी पढ़ें.

रोमांचक रहस्यः लटकते पत्थरों से बना है यह मंदिर!

वास्तु शास्त्र : घर के भीतर कहां क्या रखें


पहली बार गंगा का बालू
उनके मुताबिक इस रूप में गंगा नदी के बालू का इस्तेमाल पहली बार होगा. श्रावणी मेला (Shravani Mela) का उद्घाटन 3 जुलाई 2023 को होगा. मलमास (Malmas) के कारण दो माह का मेला हो जायेगा. उसके बाद भादो मेला भी शुरू हो जायेगा. इसके मद्देनजर उपायुक्त मंजू भंजत्री ने संबद्ध अधीनस्थ अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. उनका यह भी कहना रहा कि इस बार श्रावणी मेला में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा (International Bus Stand) का सदुपयोग किया जायेगा.

#tapmanlive

अपनी राय दें