तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आनंद मोहन : यह मकसद था शाहाबाद यात्रा का !

शेयर करें:

नरेन्द्र सिंह
28 मई 2023

ARA  : तकरीबन 16 वर्षीय जेल प्रवास के दौरान राज्य में खो चुके जनाधार को फिर से जोड़ने की मुहिम में लगे पूर्व सांसद आनंद मोहन Ex. MP Anand Mohan) विगत दिनों शाहाबाद (Shahabad) पहुंचे. वहां जगदीशपुर (Jagdishpur) में उन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनका संकल्प था कि जेल से निकलने के बाद जब कभी वह शाहाबाद जायेंगे तो सबसे पहले इस प्रतिमा पर फूल चढ़ायेंगे. ऐसा उन्होंने किया. उसी क्रम में आनंद मोहन ने रोहतास (Rohtas) जिले के विक्रमगंज अनुमंडल के शिवपुर गांव में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की प्रतिमा का अनावरण भी किया. उस समारोह के वह मुख्य अतिथि थे.


ये भी पढ़ें :

सर्वे का खुलासा : देश नहीं चाहता नीतीश कुमार को!

कटिहार: किस पर लगायेगी भाजपा अपना दांव?


राजनीतिक बात नहीं
उससे पूर्व आरा के पटेल बस पड़ाव परिसर स्थित भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर (Bhikhari Thakur), विश्वप्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां (Bismilla Khan) और एशिया प्रसिद्ध मृदंग वादक शत्रुंज्य प्रसाद सिंह उर्फ बाबू ललन जी  (Shatrunjya Prasad Singh urf Babu Lalan ji) की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर राजनीति को कुछ अलग तरह का संदेश दिया. गौर करने वाली बात यह रही कि इन कार्यक्रमों में उन्होंने कोई राजनीतिक बात नहीं की. वैसे, उनकी इस यात्रा को लोग चुनावी राजनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि किसी वजह से महागठबंधन (Mahaagathabandhan) में आरा की सीट भाकपा-माले (CPI-ML) के कोटे में नहीं गयी तो राजद पूर्व सांसद लवली आनंद (Ex. MP Lovely Anand) को यहां के मैदान में उतार सकता है.

#tapmanlive

अपनी राय दें