तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सवा लाख की है यह खटिया!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
29 मई 2023

PATNA : ‘खटिया खड़ी कर देना’ खूब प्रचलित लोकोक्ति है. इसका अर्थ बर्बाद कर देना होता है. लेकिन, यहां जिस खटिया की बात की जा रही है वह बर्बाद नहीं, किस्मत संवार रही है. खटिया कहें या खाट या फिर चारपाई, पहले यह गांवों में बनती-बिकती थी. अब शहरों (Cities) में भी बनने-बिकने लगी है. गांव (Village) में लोग बहुत कम दाम में बना लेते हैं. शहरों में वह महंगी बिकती है. अभी इसकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं कि एक ई-कामर्स वेबसाइट (Website) पर यह दिख गयी. कीमत चौंकाने वाली है. एक खटिया का दाम एक लाख रुपये से भी अधिक बताया गया है. सिर्फ खटिया ही नहीं ई-कामर्स वेबसाइट पर गांव में बनाये जाने वाले कई अन्य सामानों की भी कीमत इतनी ज्यादा है कि देख-पढ़ लोग हैरान हो जा रहे हैं, यकीन नहीं कर पाते हैं.


यह भी पढ़ें :
बड़ी चिंता : विलुप्त हो जायेगी गंगा तब…?
अबूझ रहस्य : जान कैसे जाते हैं मन की बात?


इतनी महंगी क्यों?
आखिर इतना महंगा क्यों बेचा जा रहा है, यह आम समझ से परे है. हालांकि, इसकी इतनी अधिक कीमत शहरों में ही है. गांवों में कीमत आज भी कम है. वहां लोग खटिया खुद बना लेते हैं. ई-कामर्स वेबसाइट पर तमाम देसी चीजें ऑन लाइन बेची जाती है. उसी में खटिया को ‘इंडियन ट्रेडिशनल बेड वेरी ब्यूटीफुल डेकोर’ के नाम से पेश किया गया है. इसे भारत (India) के लघु उद्योग से लिया गया है. इसके निर्माण में जूट की रस्सी और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. खाट की चौड़ाई 36 ईंच और लम्बाई 72 ईंच बतायी गयी है. कीमत 01 लाख 12 हजार 213 रुपया है. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं.

#TapmanLive

अपनी राय दें