सुन्दरता के लिए पीती हैं महिलाएं जहरीले सांपों का खून!
तापमान लाइव ब्यूरो
19 अक्तूबर 2023
Patna : सांप (Snake) का नाम सुनते ही लोग दहशत से कांप उठते हैं. क्योंकि सांप के डसने से इंसान प्रायः मर जाता है. इस कारण इसे धरती (Earth) के सबसे खतरनाक जीवों में गिना जाता है. हालांकि, कई देश ऐसे भी हैं जहां लोग सांपों से बिल्कुल नहीं डरते हैं बल्कि उन्हें मारकर खाते हैं. ऐसा एक देश है इंडोनेशिया.(Indonesia) वहां लोग सांपों से बनी डिश तो खाते ही हैं, साथ ही जहरीले नाग का खून बड़े चाव से पीते हैं. कहावत है कि ‘सांप का डसा पानी तक नहीं मांगता’. लेकिन, इस देश के लोगों पर यह सही नहीं बैठती है. क्योंकि यहां के लोग सांप के बिना रह ही नहीं सकते हैं. दरअसल, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में लोग कोबरा का खून सेक्स पावर (Sex Power) बढ़ाने और सेहत को दुरुस्त करने के लिए पीते हैं, वहीं महिलाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने और जवान दिखने के लिए पीती हैं. उनका ऐसा मानना है कि कोबरा का खून (Cobra Blood) पीने से त्वचा चमकदार होती है.
ये भी पढें :
14 करोड़ की कबूतरी और 20 करोड़ का कुत्ता
अन्य की बात छोड़िये, खुद पर भी विश्वास नहीं उन्हें!
उसके लिए एटीएम ही है 25 करोड़ का यह मुर्राह भैंसा!
बिकता है कोबरा का खून
जकार्ता के ज्यादातर क्षेत्रों में कोबरा का खून बेचा जाता है और लोग सुबह व शाम को टहलते समय इसे चाय-कॉफी की तरह चुस्कियां लेकर पीते हैं. वहीं, कुछ लोग इसके मांस को खाते हैं. कोबरा के खून की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदार रोज हजारों सांपों को काट देते हैं.इंडोनेशिया के सैनिकों को विपरीत परिस्थितियों में सांपों का खून पीकर जिंदा रहने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. वियतनाम (Vietnam) में सांपों को खाने की परंपरा बहुत पुरानी है. वहां के लोग सांपों को लेमनग्रास के साथ उबालकर या फिर फ्राई कर खाना पसंद करते हैं.
#Tapmanlive