बॉलीवुड से निराश जाह्नवी चलीं दक्षिण की ओर
सत्येन्द्र मिश्र
13 दिसम्बर 2023
Mumbai : अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरों से छायी रहने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की नयी सिनेमाई छवि उनके प्रशंसकों को हैरान कर रही है. इसलिए कि साउथ में उनकी डेब्यू फिल्म ‘देवरा’ की पहली तस्वीर उनकी मूल छवि के ठीक उलट है. जाह्नवी कपूर ने ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ गांव की लड़की की भूमिका निभायी है. खुद जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम थंगम है. ग्रामीण अंदाज (Rural Style) में साड़ी पहनीं जाह्नवी कपूर इस तस्वीर में मुस्कुरा रही है. इससे प्रशंसकों (Fans) में दिलचस्पी बढ़ गयी है.
ये भी पढें :
उर्मिला मातोंडकर के बाद माधुरी दीक्षित
सनी देओल का भी जम गया सिक्का!
बढ़ रही अहमियत सिने सितारों की
प्रेमिका की भूमिका में
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड फिल्मों और सोशल मीडिया में ग्लैमरस और अल्ट्रा मॉडर्न लुक के लिए जानी जाती हैं. इस कारण साधारण पोशाक (Casual Dress) में वह लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. उनका मेक ओवर लोगों में उत्सुकता जगा रहा है. सूत्रों के अनुसार ‘देवरा’ ग्रामीण एक्शन फिल्म है. फिल्म में वह एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका में हैं. जाह्नवी कपूर ने पिछले साल ‘मिली’ और ‘गुडलक जरी’ जैसी फिल्मों की नाकामी के बाद निष्कर्ष निकाला था कि यहां जिस तरह के रोल मिल रहे हैं, उनसे वह शिखर पर नहीं पहुंच सकती. इसलिए मां श्रीदेवी (Sridevi) की तरह उन्होंने साउथ की तरफ कदम बढ़ाया है.
#Tapmanlive