तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

नीतीश कुमार ने देखा वंशी मेडिकेयर के उत्पादों को

शेयर करें:

तापमान लाइव
14 दिसम्बर 2023

Patna : बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा पटना में आयोजित दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट : 2023 का गुरुवार को प्लेनरी सेसन के साथ समापन हो गया. बिहार के बदले हुए औद्योगिक परिदृश्य से उद्यमियों को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन हुआ था. इससे राज्य में औद्योगिक विकास (Industrial Development) को रफ्तार मिलने की संभावना जतायी जा रही है. बिहार बिजनेस कनेक्ट (Bihar Business Connect) में देश-विदेश और प्रदेश के छह सौ से अधिक उद्यमी (Entrepreneur) शामिल हुए. उन उद्यमियों में सर्जिकल ग्लब्स का निर्माण करने वाली वंशी मेडिकेयर के प्रबंध निदेशक कुमार गौरव भी थे.


ये भी पढें :
भारत की एकता राजनीति से नहीं, साहित्य और संस्कृति से है….
अधिसूचना तो जारी हुई, विभागीय आदेश कब आयेगा?
शोध हो रहा है अभी ‘ऑपरेशन अध्यक्षजी’ पर


पूर्वी भारत की ऐसी इकलौती इकाई 
वंशी मेडिकेयर प्रा.लि. का फतुहा औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित है. कंपनी के निदेशक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक यह देश की तीसरी ऑटो स्ट्रिपिंस कंपनी है जो मलेशिया (Malaysia) की टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह पूर्वी भारत की ऐसी इकलौती इकाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में शामिल उद्यमियों के स्टॉलों का मुआयना किया. इस क्रम में वह वंशी मेडिकेयर के स्टॉल पर भी गये. उसके उत्पादों को देखा.उन्हें उपयोगी बताया और इसके लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक कुमार गौरव के उद्यम की सराहना की.

#Tapmanlive

अपनी राय दें