तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

राजनगर में युवा राजद का ‘ग्राम चौपाल’ : नरेन्द्र मोदी की सरकार पर कड़ा प्रहार

शेयर करें:

प्रदीप कुमार नायक
18 फरवरी 2024

Madhubani : जिला युवा राजद ने अपने जिला अध्यक्ष इन्द्र भूषण यादव के नेतृत्व में राजनगर के राजमैदान के समीप ‘ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया. अध्यक्षता कुन्दन कुमार यादव ने की. इन्द्र भूषण यादव ने अपने‌ भाषण में कहा कि संविधान (Constitution) के निर्माताओं ने जिस विकसित आधुनिक भारत की कल्पना की थी वैसा हजारों वर्षो से चले आ रहे जातिवादी भेदभाव (Caste Discrimination) को खत्म कर‌ ही बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना,‌‌ नयी शिक्षा नीति एवं बेकाबू मंहगाई के संदर्भ में राष्ट्रपति (President) को ज्ञापन‌ दिया है.


ये भी पढें :
लालू – राबड़ी शासन को ‘जंगल राज’ की संज्ञा दिलाने वाला यह मामला…!
जयप्रकाश नारायण के सपनों को अपनों ने रौंदा!
सिद्धांतों की लाश पर सत्ता का सौदा


खामियाजा जनता भुगत रही है
समाज सेवा से जुड़े राजद (RJD) के सक्रिय कार्यकर्ता आज़ाद गुप्ता ने कहा कि सरकार में आने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विकास को गति देने के लिए अनेक आर्थिक (Economic) एवं संरचनात्मक सुधार (Structural Reforms) किये. इन सुधारों से लगभग सभी क्षेत्र प्रभावित हुए है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है. कमरतोड़ मंहगाई से जनता त्राहिमाम है. ‘ग्राम चौपाल’ का संचालन युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष देवू साहू ने किया. राजेश यादव, आसिफ अहमद, राजेश सिंह, साधु पासवान, सुमन झा, नरेश यादव आदि ने भी संबोधित किया.

#Tapmanlive

अपनी राय दें