तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

चैंपियंस ट्राफी 2025 : रोहित और विराट पर टिकी भारत की उम्मीद

शेयर करें:

शाश्वत सांकृत
18 फरवरी 2025

New Delhi : क्रिकेट के दीवानों के लिए साल 2025 की शुरुआत एक बड़े आयोजन के साथ होने जा रही है. आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी 2025 को होगा. यह टूर्नामेंट (Tournament) रोमांच, जोश और भावनाओं से भरा रहेगा, ऐसा माना जा सकता है. टूर्नामेंट की मेजबानी (Hosting) इस बार पाकिस्तान कर रहा है. लगभग तीन दशकों के बाद किसी बड़े आईसीसी (ICC ) टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर उसे प्राप्त हुआ है. यह आयोजन पाकिस्तान के प्रमुख शहरों कराची (karachi), लाहौर (Lahore) और रावलपिंडी (Rawalpindi) में होगा.

हर पहलू को परखने का मंच
दुनिया की आठ श्रेष्ठ क्रिकेट टीमें (Best Cricket Teams) इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी. प्रारूप के अनुसार सभी टीमें दो समूहों में बंटी हैं और हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों से भिड़ेगी. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए शीर्ष चार टीमें आगे बढ़ेंगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा से ही मिनी वर्ल्ड कप (Mini World Cup) मानी जाती रही है. यह सिर्फ टीमों की ताकत का इम्तिहान नहीं है, बल्कि रणनीतियों, दबाव में खेलने की कला और क्रिकेट के हर पहलू को परखने का मंच है.

भारत की संभावना अधिक
पाकिस्तान में हो रही इस प्रतियोगिता पर पूरी दुनिया (World) की नजरें टिकी हैं. क्योंकि यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रेमियों बल्कि पूरे क्रिकेट इतिहास के लिए यादगार साबित होगा. जहां तक क्रिकेट टीमों की बात है, तो भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही हैं. अन्य टीमों के लिए टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. भारत की जीत की संभावना सर्वाधिक है, लेकिन नॉकआउट में मजबूती दिखाना महत्वपूर्ण होगा.

टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में
क्रिकेट प्रेमियों में कई तरह की उत्कंठा है. सबकी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्लों पर होगी. पूछा जा रहा है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला चमकेगा? चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी कि भारत के इन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों की विदाई कैसे और किस रूप में होगी. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपने 13 मैचों में 88 के औसत से 529 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा के 10 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 53.44 के औसत से 429 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें :

दिल्ली का दंगल : गुस्सा अपार‌ तब भी मिल गयीं सीटें चार!

मुस्लिम विधानसभा क्षेत्र : भाजपा की लहर, नहीं ढा सकी कहर…

राजकाज : बांसुरी न नुपूर… भाजपा में इन्हें मिलेगी दिल्ली की सत्ता की कमान


समस्या और समाधान
इस टूर्नामेंट के लिए सबसे बड़ी चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर रही है. भारत ने पहले सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. उसके इस फैसले से क्रिकेट जगत (Cricket World) में बड़ी हलचल मच गयी थी. हालांकि, आईसीसी (ICC), बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच लंबी बातचीत से इसका हल निकल गया. समझौते के तहत भारत अपने सभी ग्रुप स्टेज और नॉकआउट मुकाबले पाकिस्तान के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) यानी दुबई (Dubai) में खेलेगा. इस फैसले ने दोनों देशों के बीच संतुलन बनाये रखा. टूर्नामेंट को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया.

हर मुकाबले में दिखेगा रोमांच
भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुद्दा उठा. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी (Jerseys of Indian Players) पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम छापने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि, बीसीसीआई ने इसका समाधान जल्द निकाल लिया और जर्सी पर मेजबान का नाम छपा. भारत की जर्सी पर भी. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की जंग में हमेशा से ज्यादा आकर्षण रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनो टीमों की भिड़ंत को लेकर उत्साह चरम पर है. इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी खिताब की दावेदार हैं. इससे टूर्नामेंट के हर मुकाबले में रोमांच दिखेगा.

#Tapmanlive

अपनी राय दें