तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

नांलदा में भी लगा आरसीपी सिंह को जोर का झटका

शेयर करें:

 

 

अरुण कुमार मयंक

05 अगस्त, 2021

 

बिहारशरीफ. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है. स्वाभाविक रूप से प्रशासनिक एवं दलीय मामलों में उनकी इच्छा, उनका निर्णय सर्वोपरि है. इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर वर्चस्व के लिए उनके दो अतिविश्वसनीय सहयोगी माने जाने वाले जद(यू) के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार में अंदरुनी तौर पर शह और मात का खेल चलता रहा है. इसका एक खिलाड़ी पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार भी हुआ करते थे. आरसीपी सिंह सब पर भारी पड़ते थे. शासन-प्रशासन के लोग तो उन्हें तवज्जो देते ही थे, सांगठनिक मामलों में भी उनकी ही चलती थी. लेकिन, उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद

जिला जदयू की नयी कमेटी की घोषणा करते अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर.

से हटते ही सब कुछ बदल गया है. यहां तक कि नालंदा जिला जद(यू) की कमेटी से भी उनके समर्थकों को छांट-छांट कर अलग कर दिया गया है. पहले तो उनके अति नजदीकी समझे जाने वाले नांलदा जिला जद(यू) के अध्यक्ष बनारसी प्रसाद सिंह को किनारे लगाया गया. बनारसी प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी थे, संभवतः अब भी हैं. स्थानीय राजनीति में उनका जुड़ाव आरसीपी सिंह से हो गया था. कारण जो रहा हो, नालंदा जिला जद(यू) अध्यक्ष की जिम्मेवारी अब सियाशरण ठाकुर को मिल गयी है, जो नीतीश कुमार के पुराने विश्वस्त हैं. सियाशरण ठाकुर ने 4 अगस्त 2021 को नालंदा जिला जद(यू) की नयी कमेटी गठित की. उसमें 158 पदधारी हैं. अध्यक्ष के अलावा 29 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 01 कोषाध्यक्ष, 02 प्रवक्ता, 35 सचिव तथा 32 कार्यकारिणी के सदस्य हैं. जद(यू) के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक इन 158 पदधारियों में आरसीपी सिंह के इक्के-दुक्के समर्थक ही हैं. इसके बावजूद सियाशरण ठाकुर का दावा रहा कि यह कमेटी पूर्णतः संतुलित है, इसमें सभी वर्गों का समायोजन किया गया है. युवकों एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी गयी है. प्रदेश जद(यू) के महासचिव डाॉ विपिन कुमार यादव, जिला जद(यू) के मुख्य प्रवक्ता रहे मुन्ना सिद्दिकी, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के जद(यू) प्रभारी ईं. अजय पटेल तथा नवमनोनीत जिला प्रवक्ता शशिकांत कुमार टोनी को भरोसा है कि पूरी पार्टी परिवार की तरह काम करेगी और जद(यू) को बुलंदी पर ले जा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूती देगी.

अपनी राय दें