संस्थापक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की सैनिक स्कूल ने
तापमान लाइव ब्यूरो
21 नवम्बर 2024
Rosera (Samastipur) : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा के संस्थापक एवं इंग्लैंड के प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप महतो को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा निवेदित कर उन्हें शिद्दत से याद किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार ने डॉ. रामस्वरूप महतो के सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया. उनकी स्मृति में विद्यालय की पत्रिका ‘स्वरूप’ का नियमित प्रकाशन करने की उन्होंने घोषणा की. उपस्थित लोगों ने इसका स्वागत किया.
राष्ट्र का सच्चा सपूत बताया
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र मंडल ने श्रद्धा निवेदित करते हुए डॉ. रामस्वरूप महतो को राष्ट्र का सच्चा सपूत बताया. कहा कि जीवन भर की अपनी कमाई उन्होंने देश के शैक्षणिक विकास हेतु समर्पित कर दिया. विद्यालय के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने महामानव की संज्ञा देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का छात्रों का आह्वान किया. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य दिनेश मंडल ने अंग्रेजी कविता पाठ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
माहौल भावुक हो उठा
मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने मंच संचालन करते हुए जब ‘मन उदास है आंखें नम है अंतर्मन अकुलाया, डॉक्टर साहब की याद समेटे पुण्य दिवस है आया’ कविता का पाठ किया तो माहौल भावुक हो उठा. न्यासी तथा विद्या भारती के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने डा. रामस्वरूप महतो के संस्मरण को साझा किया.
#Tapmanlive