तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

वास्तुशास्त्र : ऐसे रखें घर में मनी प्लांट

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
12 मई 2023
PATNA : वास्तु शास्त्र  (Vaastu Shaastr) में हर पौधे के लिए एक दिशा निर्धारित है. अगर सही दिशा में पौधा लगाया जाये तो उससे सुख-शांति आती है. गलत दिशा में लगाये पौधे फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. उसे रखने का सही तरीका यह है:
पूर्व-दक्षिण दिशा अग्नि की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में मनी प्लांट (money plant)रखना अच्छा नहीं माना जाता.
पूर्व-उत्तर दिशा तत्व जल और दक्षिण-पश्चिम दिशा तत्व पृथ्वी का माना जाता है. मनी प्लांट का संबंध दोनों तत्वों से है. इसलिए इन दिशाओं में उसे


ये भी पढ़ें :

 कुछ अधिक आलसी होते हैं तुला राशि वाले

रहस्य : क्या है चांद के अंधेरे हिस्से में?

दुर्भाग्य दूर भगाती है कछुए की अंगूठी


रखना शुभ होता है.
मनी प्लांट की लत्तियां जमीन पर फैली हों तो यह पनपता नहीं है. इन्हें ऊपर बांध के रखें.

शयनकक्ष के सामने न रखें कोई पौधा
फेंगशुई (feng shui) में ऐसी कई बातें बतायी गयी हैं जिनसे घर में सुख-शांति लायी जा सकती है. वहीं कुछ चीजें घर की शांति को भंग भी कर सकती हैं. कुछ चीजों को गलत दिशा में रख देने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
फेंगशुई के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कोई धार्मिक चित्र या मूर्ति लगी है तो उसका तिलक रोजाना करें.
कुछ लोग बेडरूम (Bedroom) में या किचन (Kitchen) के सामने कोई पौधा रख देते हैं. कहा जाता है कि इससे बुध (Budh) की स्थिति खराब होती है और मानसिक अशांति रहती है. बेहतर यही है कि पौधा मुख्य द्वार पर लगायें.
घर में युद्ध, डूबता हुआ सूर्य या जहाज, वीरान जगह, हिंसक पशु या फिर समुंदर की कभी भी तस्वीर नहीं लगायें. इससे चन्द्रमा (Chandrama) और मंगल (Mangal) की स्थिति खराब होती है.

#tapmanlive

अपनी राय दें