नेशनल इंस्टीच्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में फ्रेशर समारोह
तापमान लाइव ब्यूरो
23 दिसम्बर 2023
Patna : पटना के गुलजारबाग में संचालित नेशनल इंस्टीच्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में शनिवार को नर्सिंग फ्रेशर पार्टी सत्र 2022- 2023 के छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों (सत्र 2023-2024) का फ्रेशर समारोह आयोजित किया गया. संस्थान परिसर में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन (Inauguration) नेशनल इंस्टीच्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च (National Institute of Health Education and Research) के निदेशक प्रमुख डा. उमेश प्रसाद गुप्ता, निदेशक माया गुप्ता एवं रितेश कुमार गुप्ता तथा कार्यकारी निदेशक डा. विकास कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
ये भी पढें :
ब्रिलिएंट ने परीक्षाओं में बेहतर नम्बर लाना किया आसान
शोध हो रहा है अभी ‘ऑपरेशन अध्यक्षजी’ पर
नारीशक्ति का वंदन
उज्ज्वल भविष्य की कामना
निदेशक प्रमुख डा. उमेश प्रसाद गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य (Bright Future) की कामना की. उन्हें मानवता की सेवा करने की सीख दी. इसके लिए संकल्पबद्ध (determined) भी किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) का भी आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सोमलता कुमारी, मालती सिंह, मीना कुमारी, संस्थान की प्राचार्य ज्योति मिश्रा, अखलाक सदरी, मनोज कुमार झा के अलावा संस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
#Tapmanlive