तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

गया…हो गयी पूरी अंतिम इच्छा !

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो

06 जून 2024

Gaya : जीतनराम मांझी (Jiten Ram Manjhi) जीत गये. महागठबंधन (Maha gathbandhan) रचित चुनावी चक्रव्यूह को तोड़ गया (Gaya) का सांसद (MP) निर्वाचित हो गये. चौथे प्रयास में उनकी लम्बी चाहत पूरी हो गयी. एनडीए (NDA) के ‘हम’ (HUM) प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने 01 लाख 01 हजार 812 मतों के अंतर से राजद (RJD) उम्मीदवार कुमार सर्वजीत (Kumar Sarvjeet) के मंसूबे को धो दिया. सीधे मुकाबले में जीतनराम मांझी को 04 लाख 94 हजार 960 मत मिले तो कुमार सर्वजीत 03 लाख 93 हजार 148 मत ही हासिल कर पाये. उनकी नाकामयाबी से राजद के अघोषित सुप्रीमो तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejaswi Prasad Yadv) को भी गहरा सदमा लगा. पूरे चुनाव अभियान के दौरान साये की तरह चिपके रहे वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukes Sahani) को भी.


यह भी पढ़ें :

फटाफट खटाखट… आंसू गिरेंगे धकाधक…धकाधक !

राजद : आयेंगे, अभी और आयेंगे!

शिवहर : वैश्यों ने ही बिछा दी हार की बिसात!


करीब-करीब 2019 जैसा ही

आंकड़ों पर नजर दौडा़यें तो एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को मिले मतों का अनुपात करीब-करीब 2019 जैसा ही रहा. उस चुनाव में जीतनराम मांझी महागठबंधन की छतरी तले ‘हम’ के उम्मीदवार थे. 03 लाख 14 हजार 581 मतों में निपट गये थे. एनडीए के जदयू (JDU) उम्मीदवार विजय कुमार मांझी से 01 लाख 52 हजार 426 मतों से मात खा गये थे. विजय कुमार मांझी को 04 लाख 67 हजार 007 मत मिले थे. जीतनराम मांझी को इस बार 04 लाख 94 हजार 960 मत मिले हैं. मतदाताओं की कुल संख्या में वृद्धि के मद्देनजर यह कहा जा सकता है कि 2019 और 2024 के राजनीतिक एवं सामाजिक समीकरण में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया.

+#Tapman_Live

अपनी राय दें