तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

परिणाम राजमहल : हवा हो गए…

शेयर करें:

अमन राय

06 जून 2024

Sahibganj : पूर्णिया (Purniya) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतर तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejaswi Prasad Yadav)को नाको दम कर रखे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Rajesh Ranjan/Pappu Yadav) ने अंततः बाजी मार ली. संपूर्ण ताकत खपाने के बावजूद (RJD) राजद की उम्मीदवार बीमा भारती (Bima Bharti) मुख्य मुकाबले में‌ नहीं आ पायीं. 27 हजार 120 मतों में सिमट राजद उम्मीदवारों के न्यूनतम मत का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा ली. झारखंड के राजमहल में झामुमो के लिए ठीक पप्पू यादव जैसी ही भूमिका में बोरियो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम थे. लेकिन, पप्पू यादव‌ जैसी कामयाबी हासिल नहीं कर पाये. बल्कि यूं कहें कि‌ उनकी स्थिति ‘पूत मांगे गइली भतार देके अइली’ जैसी हो गयी – सी कही जा सकती है.


यह भी पढ़ें

गोड्डा : सेंधमारी का पक्का इंतजाम…तब भी नहीं इत्मीनान !
गोड्डा : अभिषेक से आक्रांत…! चूक जायेंगे निशिकांत?
राजनीति है हैरान : कहां खिलेगी मुस्कान !
भारी कौन…एनडीए या महागठबंधन?


सदस्यता भी जायेगी

इस रूप में कि संसदीय चुनाव में तो कुछ हासिल नहीं ही हुआ, विधानसभा (Vidhansabha) की सदस्यता (Membership) भी गंवानी‌ पड़‌ जा‌ सकती है. हालांकि, यह सदस्यता अब कुछ ही माह की रह गयी है. साल बीतते-बीतते नया चुनाव हो जाना है. बोरियो (Boriyo) विधानसभा क्षेत्र राजमहल (Rajmahal) संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. #लोबिन_हेम्ब्रम अपने पुत्र #अजय_हेम्ब्रम के लिए राजमहल से झामुमो (JMM) की उम्मीदवारी मांगी थी . पार्टी नेतृत्व ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया. सीटिंग सांसद विजय कुमार हांसदा को ही अवसर उपलब्ध करा दिया. विजय कुमार हांसदा विजयी हुए.

झामुमो से बाहर कर दिया

वैसे, वहां का जो राजनीतिक-सामाजिक समीकरण है उसमें झामुमो उम्मीदवार के तौर पर अजय हेम्ब्रम को भी आसान जीत मिल जाती. अजय हेम्ब्रम को उम्मीदवारी नहीं मिलनेसे गुस्साये लोबिन हेम्ब्रम निर्दलीय मैदान में उतर गये. अनुशासनिक कार्रवाई के तहत पार्टी नेतृत्व ने उन्हें झामुमो से बाहर कर दिया. अब सदस्यता समाप्त कराने की पहल हो सकती है. वैसे, पहल हो या नहीं,‌ विधानसभा चुनाव में झामुमो की उम्मीदवारी से उन्हें वंचित कर दिया जा सकता है. विजय कुमार हांसदा का मुकाबला इस बार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी से हुआ.

#tpamanlive

अपनी राय दें