तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

नशा मुक्ति दिवस पर रैली निकाल कर किया पौधारोपण

शेयर करें:

अश्विनी कुमार आलोक
13 अगस्त 2024

Samastipur : समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बसुआ में सोमवार को नशामुक्ति दिवस पर अनेक कार्यक्रम (Program) का आयोजित किये गये. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नेतृत्व में भाषण और वाद – विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. राजेश कुमार ने कहा कि सामाजिक सहयोग से ही नशामुक्ति (Deaddiction) संभव है. सरकार की ओर से सिर्फ़ पहल की जा सकती है, सामाजिक संकल्प से ही इस बुरी लत से बचा जा सकता है. देश के ग्रामीण क्षेत्रों के पिछड़ेपन (Backwardness) का यह अहम कारण है. सिर्फ शराब ही नहीं,अन्य मादक पदार्थों (Narcotics) के उपयोग ने घरों को बर्बाद किया है.

नशामुक्त बनाने का आह्वान

नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में रिभा कुमारी,नेहा कुमारी,चंद्ररेखा कुमारी, शिवनाथ कुमार मुखिया आदि की प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में यूथ क्लब और ईको क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. समाज को नशामुक्त बनाने के आह्वान के साथ एक रैली निकाली गयी. क्षेत्र में घूमकर छात्र – छात्राओं ने गांजा,भांग और शराब पीने के विरुद्ध नारे लगाये. छात्र – छात्राओं की रैली ने विद्यालय लौट कर पौधारोपण (Plantation) किया तथा पर्यावरण (Environment) के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में एके पंडित, श्यामली, संतोष राम, अंकित कुमार,अंजना कुमारी, मोहम्मद इसराफिल,पिंटू कुमार,किन्नू ठाकुर आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

#Tapmanlive

अपनी राय दें