तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

ए एन कालेज की टीम भावना को खूब सराहा उपमुख्यमंत्री ने

शेयर करें:

देवव्रत राय
19 फरवरी, 2022

PATNA : ए. एन. कालेज (AN College), पटना के पुस्तकालय सभागार में शनिवार को आयोजित एक समारोह में महाविद्यालय (College) की वार्षिक रिपोर्ट (Annual Report) का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के समग्र विकास में टीम भावना का होना बेहद महत्वपूर्ण होता है. ए एन कालेज के प्रधानाचार्य (Principal) और समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में यह टीम भावना अत्यंत बलवती है. इसी भावना ने महाविद्यालय को आज इस ऊंचाई पर पहुंचाया है. वित्त मंत्री की हैसियत से उन्होंने आश्वस्त किया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) और ए एन कालेज के विकास के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी.

उपकुलपति थे विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.के. सिंह (Prof. R.K. Singh) थे. उनका कहना रहा कि बिहार (Bihar) निरंतर प्रगति कर रहा है. शिक्षा (Education) प्राप्ति के लिए प्रतिभाओं के पलायन में कमी आयी है. आधारभूत संरचना को लगातार बेहतर किया जा रहा है. विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जा चुका है. सभी परीक्षाएं इसी कैलेंडर के अनुरूप होंगी.

प्रधानाचार्य ने किया अभिनंदन
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस.पी. शाही (S.P. Shahi) ने अपने स्वागत भाषण में आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन करते हुए हार्दिक आभार जताया. उन्होंने महाविद्यालय के क्रियाकलापों और विविध गतिविधियों से अवगत कराया. उनका कहना रहा कि महाविद्यालय (College) लगातार तीन बार नैक से ए ग्रेड प्राप्त करता आ रहा है. इंडिया टुडे (India Today) रैंकिंग में भी यह महाविद्यालय (College) विज्ञान विषय (Science Subject) में विगत दो वर्षों (Two Years) से बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है.

सरकार का आभार जताया
प्रधानाचार्य (Principal) के मुताबिक महाविद्यालय ने विकास के क्षेत्र में लंबी छलांग लगायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सहयोग से आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु कई कार्य किये जा रहे है. प्रधानाचार्य ने ऑडिटोरियम (Auditorium) में बोस साउंड सिस्टम की स्वीकृति देने के लिए राज्य सरकार (Bihar Government) का आभार जताया. उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट (Annual Report) कमेटी के सदस्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार महाविद्यालय अपनी वार्षिक रिपोर्ट पुस्तकाकार प्रकाशित कर रहा है.


इन्हें भी पढ़ें :
ए एन कॉलेज में हुई सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए नयी व्यवस्था
फिर यू-टर्न न लेना पड़ जाये सुशासन बाबू को…!


धन्यवाद ज्ञापन
वार्षिक रिपोर्ट कमेटी की संयोजिका डा. अनुराधा सेन (Dr Anuradha Sen) ने कमेटी के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजिका डा. रत्ना अमृत (Dr. Ratna Amrit) ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के बरसर और पाटलिुत्र विश्वविद्यालय के डीन प्रो. अजय कुमार (Prof. Ajay Kumar) ने किया.

उपस्थित थे कई प्रधानाचार्य
इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (Veer Kunwar Singh University) के पूर्व कुलपति प्रो. सुभाष प्रसाद सिन्हा, कालेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रधानाचार्य प्रो. तपन शांडिल्य, बी.डी. कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. प्रवीण कुमार, आर.के.डी. कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत रॉय, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मंगलम, प्रो. अरुण कुमार, डा. नूपुर बोस, प्रो. शैलेश कुमार सिंह, प्रो. नरेन्द्र कुमार, वार्षिक रिपोर्ट कमेटी की उप-संयोजिका डा. शबाना करीम एवं डा. हिना तबस्सुम, प्रो. शबनम ठाकुर, प्रो. सुभाष प्रसाद सिंह, प्रो. माला सिंह, प्रो. प्रीति सिन्हा, प्रो. तृप्ति गंगवार, प्रो. वीणा कुमारी, प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्रो. प्रियरंजन सिंह, प्रो. सुशील कुमार, डा. सुजीत दूबे, वार्षिक रिपोर्ट कमेटी के सभी सदस्यगण सहित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.

#TapmanLive

अपनी राय दें