तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

एन एन कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह

शेयर करें:

देवव्रत राय
28 फरवरी, 2022

PATNA : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) के अवसर पर ए. एन. कालेज, पटना में विज्ञान दिवस 2022 के थीम ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ विषय पर विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राज्यवर्धन आजाद (Dr. Rajyavardhan Azad) ने कहा कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की भांति विद्याथिर्यों से संवाद करना हमेशा अच्छा लगता है. उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान विषयों की सीमाओं से परे है. सभी विषयों में अंतर्निहित विशिष्ट ज्ञान को ही विज्ञान (Science) कहते हैं. विज्ञान की पहली शिक्षा मां देती है, पिता उस ज्ञान पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप में उतारना विज्ञान है.

नये शोध की जरूरत
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. एस. पी. शाही ने कहा कि विज्ञान तथा तकनीकी के विकास से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न करने और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) का आयोजन किया जाता है. उन्होंने शिक्षकों का आह्नान किया कि विज्ञान, कला तथा मानविकी संकाय के शिक्षकों को नये-नये प्रोजेक्ट तथा शोध कार्य करते रहने चाहिये.

आयोजित हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम का संचालन जंतु विभाग की अध्यक्ष प्रो. प्रीति सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा. शबाना करीम ने किया. विज्ञान दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में प्राणीशास्त्र विभाग की सोनल यादव (Sonal Yadav) तथा रसायन शास्त्र विभाग की सुमोली चटर्जी (Sumoli Chatrjee) ने प्रथम, भूगोल विभाग की आकांक्षा प्रिया (Akansha Priya) तथा कृतिका मुखर्जी (Kritika Mukharjee) ने द्वितीय, रसायनशास्त्र विभाग की शैली सिंह (Shaili Singh) तथा प्राणीशास्त्र विभाग के आकाश कुमार (Akash Kumar) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.


इन्हें भी पढ़ें :
एन एन कालेज में भारत और भारतीयता पर व्याख्यानमाला
राजनीति में भी पैठ बन रही चितरंजन कुमार की


महत्वपूर्ण उपस्थिति
क्विज प्रतियोगिता में मोहित कुमार ने प्रथम, ओमकार नाथ कुमार तथा आकाश कुमार ने द्वितीय, शिल्पी रे, उत्पल रे, रिशु रंजन और इंतेखाब आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य ने सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. अरुण कुमार सिन्हा (Prof. Arun Kumar Sinha) तथा प्रो. जयंत कुमार (Prof. Jayant Kumar) को शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रो. चंद्रावती कुमारी (Prof. Chandravati Kumari) लिखित पुस्तक ‘पर्यावरण अध्ययन’ का लोकार्पण भी हुआ. इस अवसर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. अजय कुमार, प्रो. शंभु नाथ मिश्र, प्रो. पूनम जायसवाल, प्रो. चंद्रावती कुमारी, डा. अशोक कुमार सिन्हा, डा. मोतिउर रहमान, प्रो. रीता सिन्हा, प्रो. तृप्ति गंगवार, डा. सुभाष प्रसाद सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. अरुण कुमार, डा. नूपुर बोस, डा. सीमा शर्मा, डा. सुशील सिंह, प्रो. रीता सिन्हा समेत कई अन्य शिक्षक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

#TapmanLive

अपनी राय दें