गोपाल मंडल के फिर बिगड़े बोल, इस बार हो जायेगा बिस्तर गोल!
राजीव पांडेय
22 अगस्त 2021
भागलपुर. ज्यादा पहले की बात नहीं है. निवर्तमान होने से कुछ ही दिनों पूर्व भाजपा के विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उनके इस अनैतिक आचरण को भाजपा नेतृत्व ने गंभीरता से लिया और उन्हें बिना बिलंब पार्टी से बाहर कर दिया. होना भी यही चाहिये था. एक तो उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ अभद्रता की. दूसरे गठबंधन धर्म का ख्याल नहीं रखा. इससे गठबंधन की बाबत पार्टी नेतृत्व की साख भी प्रभावित हुई. इधर ऐसा ही कुछ किया है गोपालपुर के बरबोले जद(यू) विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल ने. प्रतिद्वंद्वियों की नजर में सुर्खियों में रहने के लिए अनर्गल बातें और हरकतें करना उनके संस्कार में समाहित है. हाल के दिनों में उनकी ऐसी अनेक करतूतें हुई हैं जिससे जद(यू) नेतृत्व को भी शर्मशार होना पड़ा है. इस बार उन्होंने बजाप्ते प्रेस कांफ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. करीब-करीब वैसी ही टिप्पणी जैसी निवर्तमान विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने जद(यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार के खिलाफ की थी. गोपाल मंडल ने सीधे तौर पर कहा कि तारकिशोर प्रसाद अपनी बिरादरी के अनंत साह,राजेश वर्मा, सुरेश भगत आदि के जरिये भागलपुर में उगाही कराते हैं. उसी संदर्भ में अक्सर आते रहते हैं. गोपाल मंडल के इस विशुद्ध व्यक्तिगत आक्षेप पर भाजपा का तेवर गर्म है. सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल ने गोपाल मंडल की इस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की मांग जद(यू) नेतृत्व से की. भागलपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष रोहित पांडेय ने गोपाल मंडल पर यह कहते हुए पलटवार किया कि जिसके कृत्य और कुकृत्य से संपूर्ण भागलपुर शर्मिन्दा है वही एक भद्र पुरुष के व्यक्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहा है. बगैर किसी सबूत के उपमुख्यमंत्री पर ऐसा निराधार आरोप लगाना निन्दनीय है. गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये. प्रदेश स्तर पर भी यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है. इसके मद्देनजर गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है.